17 गायों की मौत के मामले में सरपंच पति समेत 6 आरोपी गिरफ्तार

ग्वालियर। जिले की डबरा तहसील के समूदन गांव में भूख प्यास से तड़पकर हुई 17 गायों की मौत के मामले में 12 आरोपियों में से 6 को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया । आरोपी शहर से बाहर भागने के प्रयास में थे लेकिन पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। साथ ही गायों को दफनाने में प्रयुक्त जेसीबी मशीन को भी जब्त कर लिया।

डबरा के समूदन गांव के शासकीय स्कूल के कमरे में ठूंस का भरी गई 17 गायों की दर्दनाक मौत के बाद सरकार का रुख कड़ा है। घटना सामने आने के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ ने तत्काल ट्वीट कर जांच के आदेश दिए और दोषियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए। पशुपालन मंत्री लाखन सिंह ने भी अफसरों को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए ।अपना गृह जिला होने के चलते पशुपालन मंत्री बहुत चिंतित थे। उन्होंने शुक्रवार को घटना स्थल का निरीक्षण किया ।स्थानीय विधायक एवं महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी गुरुवार को ही घटना सामने आने के बाद देर शाम एसपी कलेक्टर को लेकर घटना स्थल पर पहुंची और सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। सरकार के लगातार निर्देश के बाद जिला कलेक्टर अनुराग चौधरी और पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने भी तेजी दिखाई और प्रारंभि जांच के बाद 12 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। जिसमें से 6 आरोपियों को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।


About Author
Avatar

Mp Breaking News