गंदगी पर लगाया 2-2 लाख का जुर्माना, युवाओं ने लिया “आई लव ग्वालियर का संकल्प”

ग्वालियर l  तेज सर्दी और घने कोहरे के बीच कलेक्टर अनुराग चौधरी, पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन और  नगर निगम आयुक्त संदीप माकिन के साथ प्रशासन के अमले ने आज गोले का मंदिर और हजीरा क्षेत्र में साफ सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया । कलेक्टर को जिन दो जगह गंदगी दिखाई दी वहां 2-2 लाख का जुर्माना लगाया । अवैध रेत भण्डारण के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके अलावा मनोरंजनालय मैदान पर क्रिकेट खेल रहे युवाओं को “आई लव ग्वालियर” का संकल्प दिलाया।

कलेक्टर और एसपी के नेतृत्व में प्रशासनिक अमला आज गोला का मंदिर क्षेत्र में गया यहाँ सबसे पहले टीम ने साफ सफाई का निरीक्षण किया । टीम को जेबी  मंघाराम बिस्किट फैक्ट्री के बाहर गंदगी दिखी। कलेक्टर ने नाराजगी जताते हुए फैक्ट्री के खिलाफ 2 लाख रुपए का जुर्माना लगाया। इसके साथ ही वही सामने ही एक मैकेनिक द्वारा गैरेज चलाया जा रहा है जिसमें उसने कई वाहन सड़क पर ही रख रखे हैं तथा गंदगी फैलाई जा रही है जिसके चलते उस पर भी 2 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया तथा वाहन जप्त करने के निर्देश दिए गए l निरीक्षण के दौरान इसी सड़क पर एक अव्यवस्थित पार्क को व्यवस्थित करने के निर्देश  निगमायुक्त को दिए l  प्रशासन की टीम जब निरीक्षण पर थी तभी  एक ट्रैक्टर ट्रॉली  रेत का अवैध परिवहन करते दिखाई दी जिसे तत्काल जप्त कराकर संबंधित थाने में जमा कराया गया l  इसके साथ ही गोले के मंदिर से मुरैना रोड पर जोधपुर मिष्ठान भंडार के पास संचालित हो रहे एक गैरेज संचालक द्वारा फुटपाथ पर ही 8 कंडम वाहन रख रखे थे जिन्हें जप्त कर गौशाला भिजवाया गया। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर  किशोर कन्याल एवं  संबंधित एसडीएम व पुलिस अधिकारी सहित मुख्य समन्वयक अधिकारी सुशील कटारे, उपायुक्त हसीन अख्तर, शिशिर श्रीवास्तव सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे l 


About Author
Avatar

Mp Breaking News