अफसरों को विधायक की चेतावनी, पानी को लेकर झगड़ा हुआ तो सम्बंधित पर होगी कार्रवाई

-If-the-fight-over-the-water-then-the-action-will-be-taken--

ग्वालियर। ग्वालियर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रवीण पाठक ने उनके क्षेत्र में पेयजल की समस्या पर नगर निगम अधिकारियों को फिर चेताया कि गर्मी से पहले पूरी व्यवस्था कर ली जाएँ। उन्होंने साफ़ कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में गर्मियों में पानी को लेकर मुझे कोई झगड़ा नहीं चाहिए अगर ऐसी स्थिति बनती है तो जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।

नगर निगम के बाल भवन में आयोजित नगर निगम अधिकारियों के साथ बैठक में विधायक प्रवीण पाठक ने कहा कि बिल्डिंग परमिशन के नाम पर अवैध वसूली बंद की जाए,  पिछले 15 साल में नगरनिगम में जो दलाल सक्रिय हैं उनकी दुकान बंद होनी चाहिए, अतिक्रमण बंद होना चाहिए, नगरनिगम में कुछ पार्षदों ने जो दलाल खड़े कर रखे हैं वह अब नहीं चलेंगे । विधायक श्री पाठक ने कहा कि नियम विरुद्ध कार्य नहीं होने दूंगा और कोई भी ऐसा कार्य न करें जिससे मेरे क्षेत्र की जनता परेशान हो, किसी भी हालात में जनता को परेशानी नहीं होनी चाहिए।  दक्षिण विधानसभा क्षेत्र साफ स्वच्छ रहे इसके लिए पुरजोर कोशिश करें उन्होंने कहा कि नगरनिगम की अभी जो छवि है उसको सुधारना चाहिए लोगों में अच्छा मैसेज जाना चाहिए विधायक श्री पाठक ने बैठक में उपस्थित जोनल ऑफिसर को कहा कि कल शाम तक मेरे क्षेत्र में सीवर और पानी की जहां-जहां  पेचेज रह गए हैं रह रहे हैं वह बताएं क्षेत्र के पार्षद से पूछ ले कि कुछ छूट ना जाए हम आगामी 20 से 25 वर्षों के लिए प्लानिंग करें  । क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं रह जाए ऐसी प्लानिंग करें ।


About Author
Avatar

Mp Breaking News