कार के खुफिया लॉकर से दो करोड़ बरामद, हवाला की आशंका

ग्वालियर/अतुल सक्सेना। झांसी से आगरा ले जाई जा रही 2 करोड़ रुपये की अवैध रकम ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने पकड़ी है । इतनी बड़ी राशि के साथ पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों युवक झांसी के रहने वाले हैं। बरामद कैश हवाला का होने की आशंका जताई जा रही है।

एडिशनल एसपी क्राइम पंकज पांडे के मुताबिक पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्वालियर के रास्ते अवैध हथियार और रुपये आगरा की तरफ जा रहे हैं। एसपी ने मामले की जिम्मेदारी क्राइम ब्रांच को सौंप दी। सूचना की तसदीक करने के बाद क्राइम ब्रांच ने मुखबिर के बताये स्थान पर चैकिंग लगा दी। बीती देर रात पुलिस को मोहनपुर टोल नाके के पास एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार दिखाई दी पुलिस ने जब कार को रोक कर उसकी चैकिंग की तो उसकी डिक्की में दो खुफिया लॉकर दिखाई दिया । पुलिस ने जब लॉकर खोले तो देखकर दंग रह गई। इसमें 500- 500के नोटों की गड्डियाँ भरी थी।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News