कंजरों के डेरों पर छापा, 3,81,500 रुपए की अवैध शराब जब्त

Avatar
Published on -
seized-illegal-liquor-of-Rs-3

ग्वालियर। लोकसभा चुनावों को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा अवैध कारोबार के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के तहत आबकारी विभाग ने पुलिस के साथ मिलकर कंजरों के डेरों पर छापा मार कार्रवाई की। संयुक्त टीम ने यहाँ से 3,81,500 रुपए की अवैध देशी शराब जब्त की और फिर उसे नष्ट कर दिया। 

आबकारी विभाग ने  घाटी गाँव SDOP प्रवीण अष्ठाना की सहायता से मोहना क्षेत्र में कंजरों  के डेरे पर संयुक्त दबिश दी। दबिश में 1500 लीटर हाथ भट्टी शराब तथा 2500 लीटर गुड़ लहान जब्त किया और फिर उसे नष्ट कर दिया । आबकारी विभाग ने यहाँ 3 प्रकरण कायम किये। इसके अलावा टीम ने दोरार में आदिवासियों के टपरो से 20लीटर हाथ भट्टी शराब और  50 लीटर गुड़ लहान, बबरी, पाइप व अन्य सामान जब्त कर 4 प्रकरण कायम किए। बरामद कर नष्ट की गई अवैध देशी शराब की कुल कीमत 3,81,500 रुपए बताई गई है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News