केंद्रीय मंत्री तोमर की टिप्पणी से आक्रोशित सेन समाज ने किया प्रदर्शन 

sen-samaj-angry-angaist-Union-Minister-Tomar's-comment

ग्वालियर।  ग्वालियर सांसद एवं केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर द्वारा की गई एक टिप्पणी से सेन समाज आक्रोशित हो गया है।  समाज के लोगों से आज कमिश्नर कार्यालय पर बालों के साथ प्रदर्शन करते हुए केंद्रीय मंत्री तोमर को चेतावनी दी कि वो दिन में माफ़ी मांग लें अन्यथा उनके विरोध में देश, प्रदेश और जिला स्तर के भाजपा कार्यालयों  पर बाल लेकर उग्र आंदोलन किया जाएगा।  

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर द्वारा बीते मंगलवार को जयारोग्य अस्पताल भ्रमण के दौरान की गई एक टिप्पणी को सेन समाज ने अपना जातीय अपमान बताया है। इसे लेकर सेन समाज आक्रोशित है।  दरअसल ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल में जब केंद्रीय मंत्री तोमर आयुष्मान भारत योजना का लाभ ले रहे मरीजों से बात करने गए थे तब उन्होंने कांग्रेस को लेकर एक टिप्पणी की थी उन्होंने कहा था कि ” नाउ नाउ तेरे कितने बाल, सब सामने आ जाएगा”। इस  टिप्पणी से सेन समाज में आक्रोश हहि।  आज दिन में सेन समाज के लोग मप्र युवा सेन समाज के बैनर पर इकठ्ठा  होकर केंद्रीय मंत्री के रेसकोर्स स्थित सरकारी आवास पर प्रदर्शन करने पहुंचे लेकिन वहां उनके बेटे के जन्मदिन मनाया जा रहा था तो पुलिस ने उन्हें वहां से हटा दिया  दिया।  इसके बाद सभी लोग रैली की शक्ल में मोतीमहल स्थित डिविजनल कमिश्नर कार्यालय  पहुंचे और  वहां उन्होंने अपने साथ लाये बालों के ऊपर श्री तोमर का फोटो रहकर प्रदर्शन किया।  इसके बाद समाज के नेताओं विजय याज्ञिक, चंदू सेन, ब्रजेश श्रीवास, राहुल सेन आदि ने डिप्टी कमिश्नर को एक ज्ञापन सौंपा।  ज्ञापन में समाज के लोगों ने कहा कि  केंद्रीय मंत्री जैसे संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति को किसी भी समाज पर जातिगत टिप्पणी करने का अधिकार नहीं है ऐसा करके केंद्रीय मंत्री ने न सिर्फ समाज का अपमान किया है साथ ही पद की गरिमा को भी गिराया है इसलिए वो दो दिन के अंदर माफ़ी मांगें वरना इसके विरोध में सेन समाज जिला स्तर से लेकर प्रदेश और देश के सभी भाजपा कार्यालयों में बालों के साथ प्रदर्शन करेगा।


About Author
Avatar

Mp Breaking News