गलत प्लानिंग से बाड़े पर जाम, प्रशासन और विधायक आमने-सामने

traffic-jam-in-bade-for-wrong-planing-of-administration-mla-angry-

ग्वालियर। शहर के हृदय स्थल महाराज बाड़े पर अव्यवस्थित यातायात को व्यवस्थित करने के लिए जिला प्रशासन के निर्देश पर दो दिन पहले नगर निगम द्वारा लगाये गए बेरिकेड्स ने शहरवासियों को परेशानी में  डाल दिया। गलत प्लानिंग के चलते महाराज बाड़े से एक एक किलोमीटर दूर जाम के हालात बन गए। व्यापारियों और शहरवासियों ने क्षेत्रीय विधायक को फोन लगा दिया जिसके बाद विधायक ने प्रशासन के अफसरों को फटकार लगाकर बेरिकेड्स हटवा दिए।

महाराज बाड़ा शहर का हृदय स्थल होने के साथ साथ प्रमुख व्यापारिक केंद्र भी है। जिसके कारण यहाँ हर समय लोगों की भीड़ रहती है इसके अलावा बाड़े पर जमे फुटपाथी दुकानदारों के कारण रास्ता जाम के हालात बने रहते हैं । पिछले कई वर्षों में जिला प्रशासन,पुलिस और नगर निगम ने यहाँ के यातायात को व्यवस्थित करने के कईबार प्रयास किये लेकिन नतीजा शून्य रहा। इस बार भी तीन दिन पहले कलेक्टर अनुराग चौधरी ने एसपी नवनीत भसीन और निगम कमिश्नर संदीप माकिन के साथ मिलकर आधी रात को महाराज बाड़े का निरीक्षण किया।


About Author
Avatar

Mp Breaking News