MP Breaking News
Sun, Dec 14, 2025

अनिल विज बोले – “मुझसे बड़ा बीजेपी भक्त कोई नहीं”, नाराजगी की खबरें गलत

Written by:Vijay Choudhary
अनिल विज बोले – “मुझसे बड़ा बीजेपी भक्त कोई नहीं”, नाराजगी की खबरें गलत

हरियाणा में हारी हुई 42 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा आब्जर्वर नियुक्त किए जाने के बाद एक बार फिर प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री अनिल विज की पार्टी से कथित नाराजगी चर्चा में आ गई। लेकिन अनिल विज ने इन अटकलों को सिरे से खारिज किया है। उन्होंने कहा, “मैं किसी से नाराज नहीं हूं। मुझसे बड़ा भारतीय जनता पार्टी का भक्त कोई और नहीं है।”

अनिल विज ने साफ किया कि 42 विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक व्यक्ति की नियुक्ति की गई है और इसका मतलब यह नहीं कि वह पार्टी से नाराज़ हैं। उन्होंने अपने पार्टी के प्रति समर्पण को दोहराते हुए कहा कि वह कार्यकर्ताओं को चार्ज करेंगे और पार्टी के लिए दिन-रात काम करने को प्रेरित करेंगे।

मैं सबसे सीनियर विधायक हूं, कैसे हो सकता हूं नाराज?

विज ने कहा कि वह हरियाणा में बीजेपी के सबसे सीनियर विधायक हैं और सात बार विधायक रह चुके हैं। “मेरे आधे कार्यकाल के बराबर भी कोई नहीं है। मैं क्यों नाराज होऊंगा?” उन्होंने बताया कि हरियाणा भर के बीजेपी कार्यकर्ता उन्हें बुलाते हैं और वह सभी से मिलकर पार्टी को मजबूत करने का काम करते हैं। उनका यह बयान पार्टी के अंदरूनी मतभेद की अटकलों को खारिज करने के रूप में देखा जा रहा है।

कथावाचक अनिरुद्धाचार्य को अनिल विज की फटकार

अनिल विज ने कथावाचक अनिरुद्धाचार्य को उनके विवादित बयान पर आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि कथावाचक और संत में अंतर होता है। “कोई चार किताबें पढ़ कर कथावाचक बन सकता है, लेकिन संत बनने के लिए आध्यात्मिक और नैतिक ऊंचाई जरूरी है।”उन्होंने लोगों से अपील की कि वे कथावाचकों की वाणी पर नहीं, बल्कि सच्चे संतों की वाणी पर अमल करें।
गौरतलब है कि हाल ही में अनिरुद्धाचार्य ने महिलाओं को लेकर एक विवादास्पद बयान दिया था, जिसके बाद वे विरोधों के घेरे में आ गए हैं।

“तेजस्वी यादव के दो वोटर कार्ड, राहुल गांधी का फ्यूज उड़ गया”

बिहार में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के दो वोटर कार्ड मिलने पर अनिल विज ने विपक्ष पर तंज कसा। उन्होंने कहा, “तेजस्वी यादव के दो-दो वोटर कार्ड उजागर होने से राहुल गांधी के एटम बम का फ्यूज उड़ गया है।” विज ने आरोप लगाया कि बिहार में फर्जी नेता फर्जी मतदाताओं की पैरवी कर रहे हैं और यह लोकतंत्र के लिए खतरा है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अगर तेजस्वी के दो कार्ड हैं, तो उनके कार्यकर्ताओं के 100-100 वोटर कार्ड होंगे।