MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणी से नाराज बबीता फोगाट, बोलीं- राजनीति का स्तर गिरता जा रहा

Written by:Vijay Choudhary
Published:
पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणी से नाराज बबीता फोगाट, बोलीं- राजनीति का स्तर गिरता जा रहा

बिहार के दरभंगा में कांग्रेस की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान एक शख्स द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर सियासत गरमा गई है। बीजेपी नेता और पूर्व अंतरराष्ट्रीय पहलवान बबीता फोगाट इस पर जमकर भड़क गईं। वहीं, कांग्रेस पार्टी ने भी इस बयान से किनारा करते हुए कड़ी निंदा की है।

बबीता फोगाट का गुस्सा फूटा

बबीता फोगाट ने कहा कि यह राजनीति का अब तक का सबसे निम्न स्तर है। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी की मां पर जिस तरह से टिप्पणी की गई है, वह बेहद शर्मनाक और अशोभनीय है। हम किसी के मां-बाप पर इस तरह की बात करने की इजाजत नहीं दे सकते।” बबीता ने राहुल गांधी और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर मंच उनका था, तो जिम्मेदारी भी उन्हीं की है। उन्होंने कहा कि विपक्ष ने राजनीति को पूरी तरह गंदा करने का काम किया है।

कांग्रेस ने भी जताई आपत्ति

कांग्रेस के सीनियर नेता सचिन पायलट ने इस बयान से पूरी तरह असहमति जताते हुए कहा कि कांग्रेस इस तरह की भाषा का समर्थन नहीं करती। उन्होंने कहा, “हम महात्मा गांधी के रास्ते पर चलने वाले लोग हैं। हमारे पार्टी का कोई नेता इस तरह की गिरावट वाली बात नहीं कर सकता।” सचिन पायलट ने इस बयान की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि जिस व्यक्ति ने यह बयान दिया है, उस पर कार्रवाई होनी चाहिए।

सुप्रिया श्रीनेत ने भी दिया बयान, मां को बताया पूजनीय

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने भी इस पूरे विवाद पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “मां किसी की भी हो, वह हमेशा पूजनीय होती हैं। हम सोनिया गांधी और इंदिरा गांधी को भी मां की तरह मानते हैं।” उन्होंने बताया कि घटना के वक्त कांग्रेस का कोई भी नेता मंच पर मौजूद नहीं था। यह किसी एक व्यक्ति की हरकत थी, पार्टी का इससे कोई लेना-देना नहीं है।

विवादित टिप्पणी करने वाला गिरफ्तार, नाम है राजा

जिस शख्स ने पीएम मोदी के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया, उसका नाम राजा बताया जा रहा है। वह दरभंगा जिले का रहने वाला है और उसके पिता का नाम मोहम्मद अनीस है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए राजा को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में आगे की कानूनी प्रक्रिया चल रही है।

राजनीति में भाषा की मर्यादा जरूरी

इस पूरे विवाद से एक बात साफ होती है कि चाहे सत्ताधारी पार्टी हो या विपक्ष, राजनीति में भाषा की मर्यादा बनाए रखना बेहद जरूरी है। जहां बीजेपी की बबीता फोगाट ने इस टिप्पणी को घिनौना बताया, वहीं कांग्रेस के नेताओं ने भी खुले तौर पर इस घटना की निंदा की और कार्रवाई की मांग की। अब सबकी नजर इस बात पर है कि आगे इस मामले में क्या कानूनी कदम उठाए जाते हैं।