हरियाणा की जानी-मानी पहलवान और बीजेपी नेता बबीता फोगाट ने हाल ही में भिवानी की शिक्षिका मनीषा की मौत के मामले पर कांग्रेस को घेरते हुए बड़ा बयान दिया। करनाल दौरे पर मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने साफ कहा कि इस तरह के संवेदनशील मामलों में राजनीति नहीं होनी चाहिए। उनके अनुसार, कांग्रेस के पास जब भी कोई ठोस मुद्दा नहीं होता तो वह किसी भी घटना को राजनीतिक रंग देने लगती है।
बबीता फोगाट ने कहा कि यह मामला बेहद दुखद है और इसे पूरी संवेदनशीलता के साथ देखा जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार ने सीबीआई जांच की मांग की थी और सरकार ने इस मांग को स्वीकार भी किया। यानी सरकार ने जिम्मेदारी निभाते हुए कदम उठाया है। ऐसे में विपक्ष को इस मुद्दे पर राजनीति करने के बजाय न्याय की प्रक्रिया पर भरोसा करना चाहिए। उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि जब भी कोई घटना सामने आती है, विपक्ष उसे राजनीति का हथियार बना लेता है।
राजनीति से ऊपर उठकर देखें
लेकिन इस तरह की बयानबाजी से न तो पीड़ित परिवार को राहत मिलेगी और न ही समाज में कोई सकारात्मक संदेश जाएगा। उनका कहना था कि विपक्ष को इस मामले में राजनीति से ऊपर उठकर पीड़ित परिवार की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए। बबीता ने यह भी कहा कि अब जनता भी सब समझने लगी है। लोग देख रहे हैं कि कौन मुद्दों पर गंभीर है और कौन सिर्फ राजनीति कर रहा है। इसलिए कांग्रेस की यह रणनीति अब कामयाब नहीं होगी।
इंसानियत के साथ खड़े हों
उन्होंने अपील की कि विपक्षी दल संवेदनशील मुद्दों को राजनीति का मैदान न बनाएं, बल्कि न्याय और इंसानियत के साथ खड़े हों। उन्होंने कहा कि किसी भी घटना का राजनीतिकरण करना न केवल पीड़ित परिवार के दर्द के साथ खिलवाड़ है, बल्कि समाज में गलत संदेश भी देता है। राजनीति का मकसद जनहित होना चाहिए, न कि दुखद घटनाओं को बहाना बनाकर बयानबाजी करना।





