MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने दी चेतावनी – हत्यारे को खुद सजा देंगे अगर पुलिस नाकाम रही

Written by:Vijay Choudhary
Published:
Last Updated:
लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने दी चेतावनी – हत्यारे को खुद सजा देंगे अगर पुलिस नाकाम रही

हरियाणा के भिवानी में हुई 19 वर्षीय टीचर मनीषा की बेरहमी से हत्या के बाद मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। एक तरफ राज्य भर में प्रदर्शन और गुस्सा है, तो दूसरी तरफ अब गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी ढिल्लों ने भी इस केस में दखल दे दिया है। सोशल मीडिया पर धमकी भरे पोस्ट के जरिए उन्होंने कहा है कि अगर हरियाणा पुलिस इंसाफ दिलाने में फेल रही, तो वे खुद हत्यारे को मौत के घाट उतार देंगे। इस धमकी से पूरे राज्य में चिंता और हलचल तेज हो गई है।

मनीषा की हत्या से प्रदेश में उबाल

मनीषा एक युवा टीचर थीं जो 11 अगस्त को एक नर्सिंग कॉलेज में दाखिले की जानकारी लेने गई थीं। इसके बाद वे लापता हो गईं। दो दिन बाद, 13 अगस्त को उनका शव खेत में लावारिस हालत में मिला।
उनकी मौत की खबर के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। कई जगहों पर धरना-प्रदर्शन शुरू हो गया। लोग यह मांग कर रहे हैं कि मनीषा को त्वरित और सख्त न्याय मिले।

लॉरेंस बिश्नोई गैंग की धमकी ने बढ़ाई हलचल

मनीषा मर्डर केस पर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी ढिल्लों की तरफ से एक पोस्ट सामने आई है, जिसमें लिखा गया है:-“अगर हरियाणा पुलिस बहन मनीषा को इंसाफ नहीं दिला पाई, तो हम हत्यारे को खुद सजा देंगे।” इस पोस्ट में गैंग ने न केवल इस केस में दखल देने की बात की, बल्कि कनाडा के ब्रैम्पटन में सोनू छठा की हत्या की भी जिम्मेदारी ली। उन्होंने कहा कि वह हत्या भी गैंग की साजिश का हिस्सा थी, क्योंकि सोनू छठा लॉरेंस के नाम पर वसूली कर रहा था। यह पहली बार है जब कोई गैंग खुलेआम किसी केस में पुलिस के समानांतर कार्रवाई की धमकी दे रहा है।

सरकार ने किया CBI जांच का ऐलान

मामले की गंभीरता को देखते हुए हरियाणा सरकार ने केस को CBI को सौंपने का ऐलान कर दिया है। सरकार का कहना है कि वह इस मामले में कोई ढिलाई नहीं बरतेगी और मनीषा के परिवार को पूरी तरह से इंसाफ दिलाया जाएगा। CBI की जांच से अब उम्मीद है कि दोषी जल्द पकड़ में आएंगे और इस मामले की तह तक जाया जाएगा।

गैंग की आपसी टकराव की वजह से बिगड़ रहा माहौल

विशेषज्ञों का मानना है कि मनीषा मर्डर केस अब सिर्फ एक क्राइम केस नहीं, बल्कि गैंग के बीच वर्चस्व की लड़ाई का हिस्सा बनता जा रहा है। लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा गैंग दोनों ही इस केस के जरिए हरियाणा में अपना दबदबा बढ़ाना चाहते हैं। अगर पुलिस समय रहते एक्शन नहीं लेती, तो यह मामला कानून व्यवस्था के लिए बड़ा खतरा बन सकता है।