MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

करनाल की मेयर रेनू बाला गुप्ता बनीं अखिल भारतीय महापौर परिषद की प्रमुख, देश भर के मेयर का मिला साथ

Written by:Vijay Choudhary
Published:
Last Updated:
करनाल की मेयर रेनू बाला गुप्ता बनीं अखिल भारतीय महापौर परिषद की प्रमुख, देश भर के मेयर का मिला साथ

renu gupta

करनाल मेयर रेनू बाला गुप्ता को अखिल भारतीय महापौर परिषद की राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वसम्मति से चुना गया। यह सम्मेलन 53वीं वार्षिक बैठक का हिस्सा था, जिसमें देश भर के कुल 21 राज्यों से आए 70 से अधिक महापौर शामिल थे, जिन्होंने शहर-शासन में नई सोच साझा की। यह हरियाणा में इस तरह का पहला अवसर था। बैठक की शुरुआत केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने की।

इस दौरान सभी महापौरों ने अपने नगर निगमों के विकास मॉडल शेयर किए, पिछली चुनौतियों पर चर्चा की और आश्वासन जताया कि रेनू गुप्ता इस भूमिका में सभी को साथ लेकर आगे बढ़ेंगी। रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण यह मंच करनाल नगर निगम के लिए भी गौरव का विषय है। करनाल की स्वच्छता रैंकिंग, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट्स और विकास योजनाएं इस आयोजन के दौरान गौरवान्वित रूप से प्रस्तुत की गईं।

समन्वित सुधार व स्थानीय स्वायतता

महापौरों ने इस सम्मेलन में स्थानीय निकायों के साथ बेहतर तालमेल, 74वें संविधान संशोधन को सभी राज्यों में लागू करने और एक एकीकृत “एक राष्ट्र-एक नगरपालिका अधिनियम” जैसे मौलिक सुधारों का प्रस्ताव रखा। ये सुझाव अधिकारियों के ध्यान में स्पष्ट रूप से आए। सम्मेलन के दूसरे दिन महापौर ‘ग्रुप डिस्कशन’ में भाग लेंगे, जिसमें शहरी निर्णय-प्रणालियों पर विचार-विमर्श होगा।

कार्यसूची—मंत्रणा से सांस्कृतिक यात्रा

इसके अतिरिक्त, सभी प्रतिनिधि समापन के पश्चात कुरुक्षेत्र की पावन भूमि—ब्राह्म सारोवर, ज्योतिसर, भद्रकाली मंदिर जैसे ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण करेंगे। रेनू बाला गुप्ता ने सम्मिलित महापौरों का धन्यवाद किया और कहा कि शहरी विकास सिर्फ उनके-उनके शहरों तक सीमित नहीं होगा। वे सभी को जोड़कर एक मजबूत और सांस्कृतिक रूप से संवेदनशील मॉडल पेश करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।