MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

एल्विश यादव पर फायरिंग का मास्टरमाइंड कौन? गैंगस्टर हिमांशु भाऊ की गैंगवार में एंट्री

Written by:Vijay Choudhary
Published:
एल्विश यादव पर फायरिंग का मास्टरमाइंड कौन? गैंगस्टर हिमांशु भाऊ की गैंगवार में एंट्री

गुरुग्राम: रविवार रात गुरुग्राम के एक पॉश इलाके में गोलियों की आवाज से लोग सहम गए। मामला बिग बॉस ओटीटी विजेता और लोकप्रिय यूट्यूबर एल्विश यादव के घर से जुड़ा है। देर रात उनके घर के बाहर करीब 30 राउंड फायरिंग की गई। हालांकि, इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन पूरे इलाके में दहशत फैल गई। कुछ ही घंटों के अंदर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें हिमांशु भाऊ गैंग ने इस हमले की जिम्मेदारी ली।

कौन है हिमांशु भाऊ?

हिमांशु भाऊ दिल्ली का उभरता हुआ अपराधी है, जिसे अब ‘छोटा डॉन’ कहा जाने लगा है। उसकी उम्र महज 21 साल है, लेकिन आपराधिक दुनिया में उसका नाम तेजी से फैल रहा है। पुलिस के मुताबिक हिमांशु पर 30 से ज्यादा गंभीर मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या, रंगदारी, हथियार तस्करी और ड्रग्स स्मगलिंग शामिल हैं। वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग का विरोधी माना जाता है और उसने कई अन्य गैंग्स के साथ गठजोड़ कर रखा है।

2018 में जब वह किशोर था, तब वह एक किशोर सुधार गृह से फरार हो गया था। इसके बाद उसने अपना गैंग बनाया और अपराध की दुनिया में उतर गया। वह फर्जी पासपोर्ट बनवाकर दुबई भी भाग गया, जहां से वह अपने नेटवर्क को ऑपरेट करता रहा। आज हालत यह है कि इंटरपोल ने उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर रखा है।

दिल्ली-एनसीआर में फैला आतंक

पिछले दो सालों में हिमांशु भाऊ गैंग ने दिल्ली और हरियाणा में कई बड़ी आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया है-

  • दिसंबर 2023: द्वारका में एक रियल एस्टेट कारोबारी पर 40 राउंड फायरिंग और 1 करोड़ की रंगदारी।
  • मार्च 2024: पानीपत में शराब ठेकेदार पर हमला।
  • मई 2024: तिलक नगर में एक कार शोरूम को निशाना बनाया गया।
  • जून 2024: राजौरी गार्डन में एक फास्ट फूड आउटलेट पर गोली चलाकर हत्या।
  • सितंबर 2024: नारायणा में फिर से कार शोरूम पर हमला।
  • जुलाई 2025: दिल्ली पुलिस के एक हेड कांस्टेबल से वसूली की कोशिश।
  • इन घटनाओं से साफ है कि यह गैंग दिल्ली-एनसीआर में अपना वर्चस्व बढ़ाने की कोशिश कर रहा है।

एल्विश यादव क्यों बने निशाना?

हिमांशु भाऊ गैंग की ओर से वायरल वीडियो में दावा किया गया है कि एल्विश यादव ऑनलाइन जुए और सट्टेबाज़ी को बढ़ावा देते हैं, जिससे समाज में बुरा असर पड़ रहा है और कई परिवार तबाह हो गए हैं। गैंग ने इसे ‘समाज को चेतावनी देने वाली कार्रवाई’ बताया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि यह हमला जान से मारने के इरादे से नहीं, बल्कि दहशत फैलाने और गैंग की मौजूदगी दिखाने के लिए किया गया था।

जांच में जुटी पुलिस, बढ़ाई गई सुरक्षा

घटना के बाद गुरुग्राम पुलिस, क्राइम ब्रांच और स्पेशल सेल मामले की जांच में जुट गई हैं। एल्विश यादव के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं और हमलावरों की पहचान की जा रही है। इस घटना ने एक बार फिर दिल्ली-हरियाणा में बढ़ते गैंगवार और संगठित अपराध को लेकर चिंता बढ़ा दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी कानून की गिरफ्त में होंगे।