भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। देश के करोड़ों किसानों (Farmers) के लिए गुड न्यूज है। पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Yojna) की 10वीं किस्त का लाभ पा चुके किसानों को जल्द ही 11वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 11th Installment) मिलने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अप्रैल 2022 में केन्द्र की मोदी सरकार 11वीं किस्त के 2000-2000 रुपए किसानों के खाते में ट्रांसफर कर सकती है।हालांकि अभी तक सरकार की तरफ से कोई अधिकारिक पुष्टी नही की गई है।
MP Government Jobs : इन पदों पर निकली वैकेंसी, 21 फरवरी तक करें आवेदन, जाने पात्रता और नियम
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की 10वीं किस्त के बाद अब 11वीं किस्त की राशि भी देश के करोड़ों किसानों के बैंक अकाउंट में जल्द ट्रांसफर होने वाली है। चूंकि पीएम किसान की किस्तें तीन महीने के बाद यानी चार महीने में एक बार आती है और हाल ही में 10वीं किस्त जनवरी महीने के पहले सप्ताह में जारी की गई थी, ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि 11वीं किस्त के 2,000 रुपये अप्रैल 2022 में सीधे किसानों के बैंक अकाउंट में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के जरिये भेज दिये जायेंगे।
अगर आप भी पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी है तो ऐसे में अगली किस्त के पैसे आने से पहले एक बार अपना अपना स्टेटस अच्छी तरह से चेक कर लें और आपके रजिस्ट्रेशन किसी तरह की गलती हो तो उसे भी सही कर लीजिए ताकि भविष्य में कोई परेशानी न हो।आधार, अकाउंट नंबर और बैंक अकाउंट नंबर में कुछ गलत हो गया है तो उसे जल्द सुधार लें ताकी 11वीं किस्त अटक ना सके।वही यदि आपके खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 10वीं किस्त अबतक नहीं आई है तो अपने खाते को एक बार फिर से अच्छी से चेक कर लें और अगर सब सही है तो हेल्पलाइन नंबरों या बेवसाइट्स पर जाकर शिकायत दर्ज करा सकते है।
सीएम शिवराज ने MP को दी 800 करोड़ की सौगात, बनेगी नई सड़कें, छात्रों को भी मिलेगा लाभ
बता दे कि केंद्र सरकार इस स्कीम के तहत किसानों को सालाना 6000 रुपये की आर्थिक सहायता तीन किस्तों के रुप में देती है यानी आपको 4-4 महीने के अंतर पर 2000 रुपये की राशि मिलती है। यह धनराशि सीधे बेनीफिशियरीज के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाती है। अब तक 11.37 करोड़ किसानों के खातों में 1.58 लाख करोड़ रुपये ट्रांसफर किए हैं। वही 1 जनवरी 2022 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana 10th Installment) की 10वी किस्त के तहत 10 करोड़ किसानों के खाते में 20,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए थे।
ऐसे चेक करें अपडेट
- पहले पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan) की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।
- यहां आपको राइट साइड पर ‘Farmers Corner’ का विकल्प मिलेगा
- यहां ‘Beneficiary Status’ के ऑप्शन पर क्लिक करें। यहां नया पेज खुल जाएगा।
- नए पेज पर आधार नंबर, बैंक खाता संख्या या मोबाइल नंबर में से किसी एक विकल्प को चुनिए। इन तीन नंबरों के जरिए आप चेक कर सकते हैं कि आपके अकाउंट में पैसे आए या नहीं।
- आपने जिस विकल्प का चुनाव किया है, उसका नंबर भरिए। इसके बाद ‘Get Data’ पर क्लिक करें।
- यहां क्लिक करने के बाद आपको सभी ट्रांजेक्शन की जानकारी मिल जाएगी। यानी कौनसी किस्त कब आपके खाते में आई और किस बैंक अकाउंट में क्रेडिट हुई।किस्त से जुड़ी जानकारी भी आपको यहां मिल जाएगी।
- यदि आपको ‘FTO is generated and Payment confirmation is pending’ लिखा हुआ दिख रहा है तो इसका मतलब है कि फंड ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ये किस्त कुछ ही दिनों में आपके खाते में ट्रांसफर हो जाएगी।
- अगर पिछली सूची में आपका नाम था, लेकिन अपडेटेड सूची में आपका नाम नहीं है, तो आप पीएम किसान के हेल्पलाइन नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
गलती को ऐसे सुधारें
- पीएम किसान की वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं और यहां एक लिंक फॉर्मर्स कॉर्नर पर क्लिक करें।
- आधार एडिट का एक लिंक दिखेगा, इस पर आपको क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा, उस पर आप अपने आधार नंबर को करेक्ट कर सकते हैं।
- अगर खाता संख्या गलत हो गया है या आप अपने खाता संख्या में कोई परिवर्तन कराना चाहते हैं तो आपको अपने कृषि विभाग कार्यालय में या लेखपाल से संपर्क करना होगा। वहां पर जाकर आप इसकी हुई गलती में सुधार करवा सकते हैं।
- रजिस्ट्रेशन होने के बाद भी आपको लिस्ट में अपना नाम नहीं दिख रहा है, तो हेल्पलाइन नंबर पर 155261 या 011-24300606 पर बात करके अपना नाम जुड़वा सकते हैं।