MP Corona: मप्र में फिर 18 नए पॉजिटिव, इन जिलों ने बढ़ाई टेंशन, सीएम का बड़ा बयान

सीएम शिवराज

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। दिसंबर से पहले मध्य प्रदेश में कोरोना  (MP Corona Update) का तांडव जारी है। आए दिन 15-20 केस मिल रहे है।आज 28 नवंबर को फिर 18 नए कोरोना पॉजिटिव मिले है, वही 8 मरीज स्वस्थ होकर घर पहुंचे। इसके बाद  एक्टिव केसों (MP Corona Active Case) की संख्या  122 हो गई है। इन आंकड़ों के बाद संक्रमण की दर बढ़कर 0.02 प्रतिशत हो गई है, हालांकि रिकवरी रेट 98.60 फीसदी बना हुआ है।

MP Weather: 48 घंटे बाद फिर बदलेगा मप्र का मौसम! बूंदाबांदी के आसार, इन राज्यों में भारी बारिश

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट् के अनुसार, आज 28 नवंबर 2021 को 18 नए केस मिले है, इसमें इंदौर में 10, भोपाल में 6 केस और दो केस अन्य जिलों से मिले है। लगातार केस मिलने के बाद इंदौर हॉटस्पॉट बन गया है। यहां 2 दिन में 22 पॉजिटिव मिले है। वही एक हफ्ते में 50 से ज्यादा नए केस सामने आए हैं, जिसके बाद एक्टिव केसों की संख्या 45 हो गई है।वही भोपाल में भी पिछले 10 दिनों में 30 से ज्यादा केस मिले है। इससे पहले 27 नवंबर को मध्य प्रदेश में  कोरोना वायरस के 23 नए केस मिले थे।प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 56 हजार से अधिक कोरोना के टेस्ट हुए। अभी प्रदेश में 122 केस एक्टिव है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)