भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ है। आज रविवार 12 दिसंबर 2021 को 21 नए कोरोना पॉजिटिव (MP Corona Active Case Today) सामने आए है, जिसके बाद एक्टिव केसों की संख्या 160 पार हो गई है। 13 दिन बाद यह पहला मौका है जब 20 से ज्यादा मामले सामने आए है। शनिवार को 60 हजार लोगों की कोरोना जांच की गई।राहत की बात ये है कि रिकवरी रेट 98% से अधिक है।इधर, जयपुर में कोरोना के नये वैरियंट ओमीक्रॉन के केस मिलने के बाद राजस्थान से आने वाले यात्रियों की जांच की जा रही है।
MP News: 22 दिसंबर तक भोपाल से होकर जाने वाली ये ट्रेनें निरस्त, इन ट्रेनों का रूट बदला
मध्य प्रदेश में आज रविवार को 21 कोरोना पॉजिटिव (MP Corona Update) मिले है, जिसमें भोपाल में 6, इंदौर में 8, रायसेन रायसेन में 2 और जबलपुर, होशंगाबाद, सागर, बैतूल और सिंगरौली में 1-1 पॉजिटिव मिला है। भोपाल-इंदौर के आंकड़े लगातार चिंता का विषय बने हुए है और छोटे जिलों में भी लगातार केस सामने आ रहे है। MP में दिसंबर के 12 दिनों में 181 केस मिले है। वही नवंबर-दिसंबर की बात करें तो पिछले 24 दिन में प्रदेश में 372 संक्रमित, भोपाल में 162 और इंदौर में 130 केस मिल चुके हैं।वर्तमान में पूरे प्रदेश में 161, भोपाल में 74 और इंदौर में 54 एक्टिव केस है।
New Year में कर्मचारियों को मिलेगी एक और गुड न्यूज, 18 महीने के बकाया DA arrears पर भी फैसला भी जल्द!
तीसरी लहर की आशंका और नए वेरिएंट ओमीकॉन की दस्तक के बाद MP में कोरोना की रफ्तार तेजी होती नजर आ रही है। नवंबर में 300 से ज्यादा केस मिले है और दिसंबर के 12 दिनों में 180 आसपास केस सामने आ गए है। नवंबर के पहले 10 दिन में 70 तो दिसंबर में यह आंकड़ा 150 पार हुआ है।वही भोपाल-इंदौर के अलावा डेढ़ महीने में 24 जिलों जबलपुर, ग्वालियर, अशोकनगर, शहडोल, अनूपपुर, छिंदवाड़ा, बैतूल, उज्जैन, होशंगाबाद, सिंगरौली, अलीराजपुर, रायसेन, दमोह, नरसिंगपुर, बालाघाट, धार, श्योपुर, सीहोर, नीमच, सागर, धार, राजगढ़ में नए केस मिले है।
1 दिसंबर को 17केस, 2 दिसंबर 12, 3 दिसंबर को 15, 4 दिसंबर को 18 , 5 दिसंबर को 10 केस, 6 दिसंबर 17, 7 दिसंबर को 16, 8 दिसंबर को 14, 9 दिसंबर को 16, 10 दिसंबर को 15, 11 दिसंबर को 15 और आज 12 दिसंबर 2021 21 नए मामले मिले है। प्रदेश में 7 लाख 93 हजार 350 कोरोना संक्रमित हो अब तक मिल चुके हैं। इनमें से 7 लाख 82 हजार 660 लोग ठीक हो चुके हैं। कोरोना के कारण 10 हजार 529 की जान जा चुकी है।