भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के राजगढ़ (Rajgarh) और बड़वानी (Barwani) जिले में लापरवाही पर बड़ी कार्रवाई की गई है। बड़वानी में जहां 2 पंचायत सचिवों को निलंबित (Suspended) किया गया है, वही राजगढ़ में 4 पंचायत सचिव निलंबित (Suspended) और 4 रोजगार सहायकों को बर्खास्त कर दिया गया है।वही 15 से 20 पंचायतों के जांच के घेरे में हड़ताली कर्मियों पर एफआईआर की गई है।
Bank Holiday 2021: 8 से 31 अगस्त के बीच 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, जल्द निपटा लें काम
दरअसल, बड़वानी जिला पंचायत सीईओ (Barwani District Panchayat CEO) ऋतुराजसिंह ने कार्यो में लापरवाही प्रदर्शित करने पर ग्राम पंचायत वेदपुरी के तात्कालिन पंचायत सचिव दीपेश पाण्डे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलम्बनकाल में निलंबित कर्मी का मुख्यालय जनपद पंचायत पाटी नियत किया गया है।वही जिला पंचायत सीईओ ऋतुराजसिंह ने कार्यो में लापरवाही प्रदर्शित करने पर ग्राम पंचायत मलफा एवं भडगोन के पंचायत सचिव संतोष चौहान को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलम्बनकाल में निलम्बित कर्मी का मुख्यालय जनपद पंचायत पानसेमल नियत किया गया है।
जिला पंचायत से प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत वेदपुरी के कुछ लोगो ने शिकायत कर पंचायत के द्वारा करवाये गये कार्यो की जॉच की मांग की गई थी। इस पर से कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बड़वानी के माध्यम से उक्त जॉच करवाई थी। जिसमें पाया गया कि ग्राम के मिडिल स्कूल (School) के पास स्वीकृत आंगनवाड़ी भवन का निर्माण निर्धारित स्थल पर न करवाते हुये अन्य स्थान पर करवाया गया है। जिस पर से उक्त पंचायत सचिव को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है। जिला पंचायत से प्राप्त जानकारी अनुसार खण्ड पंचायत अधिकारी पानसेमल ने उक्त पंचायतों का निरीक्षण करने पर घोर लापरवाही पाये जाने पर अपनी रिपोर्ट जिला पंचायत सीईओ को प्रस्तुत की थी । जिस पर से उक्त पंचायत सचिव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
Job Alert 2021 : MP में इन पदों पर निकली है भर्ती, 16 अगस्त है लास्ट डेट, जानें डिटेल्स
इसके अलावा राजगढ़ कलेक्टर (Rajgarh Collector) नीरज कुमार सिंह के निर्देशानुसार कि जिले में भ्रष्ट एवं अनियमितताओं लिप्त कर्मियों के विरूद्ध जिला प्रशासन सख्त कार्रवाई कर रहा है। इसके अंतर्गत चार रोजगार सहायकों की सेवाएं समाप्त कर दी गई है। चार पंचायत सचिव निलंबित (Panchayat Secretaries Suspended) किए गए हैं। इसके साथ ही 10 पंचायत कर्मियों पर वित्तीय अनियमितताएं करने के चलते धारा 92 के अंतर्गत 26 लाख 71 हजार रूपये की वसूली की कार्रवाई की गई है। इसके साथ जिले की 15 से 20 पंचायते अभी जांच के घेरे में है। शीघ्र ही जांच पूरी होने पर संबंधित उपयंत्रियों, रोजगार सहायकों सहित अन्य के विरूद्ध सेवा समाप्ति की कार्रवाई की जाएगी।
4 रोजगार सहायक बर्खास्त, 4 पंचायत सचिव निलंबित
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत केदार सिंह ने बताया कि वित्तिय अनियमितताओं में लिप्त रोजगार सहायक जीरापुर जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत लिबोदा के लाल सिंह गुर्जर, पोलाखेड़ा के सत्यनारायण तोमर, जनपद ब्यावरा अंतर्गत पंचायत लखनवास के सुधीर जोशी तथा राजगढ़ जनपद अंतर्गत पंचायत बंगा के विष्णु प्रसाद गौर की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। साथ ही उक्त कारणों के चलते पंचायत सचिव जनपद खिलचीपुर पंचायत बरोल के रामसिंह दांगी, राजगढ़ जनपद अंतर्गत श्री रमेश प्रजापति, मोतीपुरा के बने सिंह तंवर तथा चाटूखेड़ा के पंचायत सचिव पाल उमठ को निलंबित कर दिया गया है।
इनके खिलाफ FIR
इसके अलावा 5 हडताली कर्मचारियों एवं अन्य 25-30 अज्ञात लोगो पर FIR दर्ज दी गई जानकारी के अनुसार जिले में धारा 144 अंतर्गत प्रतिबंद्धामक आदेश प्रभावशील होने के चलते बिना अनुमति खिलचीपुर नाके पर एकत्रित होकर टेट लगाकर अपनी मांगो को लेकर धरना प्रदर्षन करने एवं जिला दण्डाधिकारी राजगढ़ द्वारा जारी कोविड संक्रमण कीर रोकथाम एवं बचाव के लिए जारी आदेश की अव्हेलना का अपराध किए जाने के कारण सागर सिंह गुर्जर अध्यक्ष ग्राम रोजगार सहायक सचिव संगठन राजगढ़, जितेन्द्र सिंह पंवार जिला अध्यक्ष सविदा कर्मी संघ राजगढ़ महेश शर्मा जिला अध्यक्ष पंचायत सचिव संगठन राजगढ़, जगदीश गुर्जर पंचायत सचिव संगठन ब्लाक अध्यक्ष राजगढ़ एवं मोहन गुर्जर ब्लॉक अध्यक्ष रोजगार सहायक एवं 25-30 अज्ञात लोगो के विरूद्ध भारतीय दंड सहिता की धारा 269, 270, 188 एवं धारा 51 अंतर्गत उल्लघंन पाए जाने पर गत दिवस 03 अगस्त को पुलिस प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।