बिलहरा बालक छात्रावास में एक सराहनीय पहल, लेकिन सहयोग का है अभाव

सागर | विनोद जैन

सागर जिले की सुरखी विधान सभा क्षेत्र के बिलहरा ग्राम में स्थित बालक छात्रावास आश्रम में एक अच्छी पहल की शुरुआत हुई | जिसमें शासकीय आयुष औषधालय के चिकित्सक डा. देवेन्द्र ठाकुर ने छात्रावास अधीक्षक बी पी सोनी के सामने छात्रावास में वृक्षारोपण करने का प्रस्ताव रखकर अनुमति मांगी | जिसे बी पी सोनी ने सहर्ष स्वीकार किया और सभी ने वृक्षारोपण कर 16 औषधीय और फल वाले पौधे जिनमें मुनग कदम्ब करंज अर्जुन बेल नीम मीठी नीम जामुन आंवला कटहल कचनार अशोक आम अमरुद बादाम आदि लगा दिये | इसमें खास बात यह है कि छात्रावास में पानी के लिये बोरवेल भी है | जिससे सिंचाई होने से वृक्षों के बढने और फलने फूलने के की काफी उम्मीद है लेकिन खतरा छात्रावास में रह रहे बच्चों से हैं क्योंकि खेल खेल और शरारत में बच्चे इन पौधौं को नष्ट कर देते हैं | छात्रावास में बाउंड्रीवाल तो है जिससे बाहरियों और जानवरों से खतरा तो नहीं है लेकिन अंदर अपनों से ही खतरा बना हुआ है इसका कारण है ट्री गार्ड की कमी क्योंकि छात्रावास के पास इस तरह के काम के लिये कोई अलग से मद भी नही है |


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News