राहुल गांधी की भाषा पर PM Modi का पलटवार, मुरैना में बोले- वो नामदार हैं हम कामदार, गालियाँ देंगे, आप गुस्सा मत हो

पीएम मोदी ने कहा मैं वीरों की धरती को मुरैना की मिटटी को नमन करता हूँ, मुरैना ने हमेशा उन्हीं का साथ दिया है जिनके लिए राष्ट्र प्रथम है, आप सबका उत्साह देखकर मैं कह सकता हूँ कि मुरैना आज भी न अपने संकल्प से डिगा है और ना कभी डिगेगा।

Atul Saxena
Updated on -
PM Modi Morena

PM Modi in Morena:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मुरैना की सभा में राहुल गांधी को उनकी अमर्यादित भाषा को लेकर पलटवार किया, पीएम ने शालीनता के साथ जवाब देते हुए कहा कि वे नामदार हैं और हम कामदार, उनका काम ही गालियाँ देना हैं, बरसों से नामदार लोग कामदारों को गालियाँ देते आये हैं और हम सुनते आये हैं, इसलिए आप नाराज मत हो गुस्सा मत हो, वे गाली देंगे और हम सब  मिलकर देश की सेवा करते रहेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी आज चंबल अंचल के मुरैना पहुंचे और उन्होंने यहाँ आमसभा को संबोधित किया, पीएम ने संबोधन की शुरुआत राम जानकी की जय और पटिया वाले बाबा की जय के जयघोष के साथ की, उन्होंने कहा कि मैं वीरों की धरती को मुरैना की मिटटी को नमन करता हूँ, मुरैना ने हमेशा उन्हीं का साथ दिया है जिनके लिए राष्ट्र प्रथम है, आप सबका उत्साह देखकर मैं कह सकता हूँ कि मुरैना आज भी न अपने संकल्प से डिगा है और ना कभी डिगेगा।

उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार ने कांग्रेस के बनाये गड्ढों को भरने के बाद एमपी और चंबल को नई पहचान दिलाई है गौरवपूर्ण पहचान दिलाई है , भाजपा सरकार में चंबल, काली सिंध, पार्वती लिंक परियोजना से सिंचाई की समस्या दूर  होगी, पानी की समस्या को दूर करने के लिए हम मुजरी बांध प्रोजेक्ट का बाँध बना रहे हैं  ढाई हजार करोड़ रुपये ग्वालियर श्योपुर रेलवे लाइन बना रहे हैं मेरे साथी ज्योतिरादित्य सिंधिया की देखरेख में ब्रांड ग्वालियर को भी मजबूत  किया गया है, भिंड, मुरैना और ग्वालियर के लोग और ज्यादा अनुभव कर रहे हैं जिन्होंने कांग्रेस का काला दौर देखा है।

MP CM डॉ मोहन यादव की PM Modi ने तारीफ की  

पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की तारीफ करते हुए कहा कि 4 जून के बाद हमारे तेज तर्रार मुख्यमंत्री के नेतृत्व में विकास और तेज स्पीड पकड़ने जा रहा है, उन्होंने कहा कि भाजपा के लिए देश से बड़ा और कुछ भी नहीं है और कांग्रेस के लिए अपना परिवार ही सबकुछ है , कांग्रेस की पॉलिसी है जो देश के लिए सबसे ज्यादा योगदान करे, सबसे ज्यादा मेहनत करे, सबसे ज्यादा समर्पण करे उसे सबसे पीछे रखो, इसलिए कांग्रेस ने इतने वर्षों तक सेना के जवानों की वन रैंक वन पेंशन जैसी मांग पूरी नहीं होने दी, हमने सरकार बनते ही वन रैंक वन पेंशन को लागू किया , हमने सीमा पर खड़े जवानों की सुविधा की भी चिंता की, कांग्रेस ने जवानों के हाथ बांध रखे थे हमने उन्हें भी खुली छूट दे दी हमने  कहा एक गोली आती है 10 चलनी चाहिए, अगर एक गोला फेंकते हैं तो 10 तोपें चलनी चाहिए।

कांग्रेस ने बाबा साहब की पीठ में छुरा घोंपा 

पीएम मोदी ने धर्म के नाम पर आरक्षण को भी निशाना बनाया उन्होंने कहा कि कर्नाटक की सरकार ने मुसलमानों को ओबीसी बनाकर ओबोसी वर्ग के हितों पर डाका डाला, कांग्रेस ने धर्म के आधार पर आरक्षण देकर बाबा साहब की पीठ में छुरा घोंपा, अब कांग्रेस कर्नाटक मॉडल पूरे देश में लागू करना चाहती है, 2011 में कांग्रेस ऐसा कैबिनेट नोट लाई थी , ओबीसी के 27 प्रतिशत के एक हिस्सा मुसलमानों को देना चाहती थी लेकिन आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट ने कांग्रेस सरकार के इस आदेश  को रद्द कर दिया।

वे नामदार, हम कामदार, गालियां देने दीजिये, आप गुस्सा मत हो 

राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के शहजादे आजकल चिंतित हैं, उन्हें मोदी का अपमान करने में मजा आता है, मोदी के लिए भला बुरा कहने में मजा आता है, वो कुछ भी बोलते जा रहे हैं, लोग उनकी भाषा पर सोशल मीडिया में टीवी में चिंता जताते हैं गुस्सा होते हैं कि पीएम के लिए ये भाषा सही नहीं है लेकिन  मेरी सबसे विनती है कृपा कर आप दुखी मत हो, आप गुस्सा मत कीजिये, आपको पता है वे नामदार हैं हम तो का दार हैं, नामदार तो कामदार को सदियों से ऐसी ही गाली गलौज करते आये हैं, ठोकर मारते आये है, मैं तो आपमें से, गरीब में से आया हूँ,  पांच पचास गाली पड़ जायेंगी तो कोई बात नहीं, वे बहुत निराश हैं आगे आगे बहुत कुछ बोलेंगे, मेरी करबद्ध प्रार्थना है इन नम्दारों को कुछ नहीं कहो हम कामदार तो मिलकर देश सेवा करेंगे रुकेंगे नहीं।

राहुल गांधी के एक्सरे पर जनता से कही ये बात 

प्रधानमंत्री ने कहा कि  शहजादे कह रहे हैं अब आपकी संपत्ति का एक्स रे होगा और आपकी अलमारी में क्या पड़ा है,  अनाज के डिब्बे में, लॉकर में क्या है एक्स रे से खोजा जायेगा, स्त्री धन होता है वो अपवित्र होता है मंगलसूत्र, सोना चांदी का गहना हो कांग्रेस उसे जब्त कर अपनी वोट बैंक मजबूत करने के लिए उसे बाँटने की सार्वजनिक घोषणा कर रही है , क्या आप ऐसा होने देंगे? ये तो आपकी मृत्यु के बाद आपकी संपत्ति भी छीनना चाहते हैं क्या आप इसे स्वीकार करेंगे?

विरासत टैक्स को लेकर राजीव गांधी का नाम लेकर कांग्रेस को घेरा  

मोदी ने विरासत टैक्स को लेकर भी बड़ा हमला किया, उन्होंने कहा कि दिग्गज पत्रकार सुन लें, मोदी को गाली देने वाला इको सिस्टम भी सुन ले, जब बहन इंदिरा गांधी नहीं रही तो उनकी जो प्रोपर्टी थी वो उनकी संतानों को मिलनी थी लेकिन पहले कानून था कि एक हिस्सा सरकार ले लेती थी तब चर्चा थी कि जब इंदिरा जी नहीं रहीं तो राजीव को जो हिस्सा मिलना है उसका क्या होगा? तो उसे बचाने के लिए उस समय के पीएम राजीव गांधी ने कानून ही समाप्त कर दिया और संपत्ति बचा ली,  खुद पर आई तो कानून हटा लिया और अब वही कानून वापस लाना चाहते हैं, चार पीढ़ियों की अकूत धन दौलत हथियाने के बाद आप जैसे सामान्य लोगों की मेहनत की कमाई पर  टैक्स लगाकर आपकी संपत्ति लूटना चाहते हैं इसलिए तो देश कह रहा है कांग्रेस की लूट जिंदगी के साथ भी जिंदगी एक बाद भी, लेकिन आपके साथ खिलवाड़ करने के कांग्रेस के जो इरादे हैं उसके बीच आपकी रक्षा के लिए मोदी दीवार बनकर खड़ा है ये गाली गलौज इसलिए हो रहा है क्योंकि मोदी 56 इंच का सीना तानकर खड़ा हो गया है इनके मसूबे सफल नहीं होने देंगे ये मोदी की गारंटी है।

मुरैना से नितेंद्र शर्मा की रिपोर्ट 


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News