जूनियर डॉक्टर्स के बाद अब नर्सिंग स्टाफ ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, 10 जून के करेंगे आंदोलन

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में जूनियर डॉक्टर्स (junior doctors) की हड़ताल खत्म हुए एक ही डिंब हुआ था। और अब नर्सिंग स्टाफ (nursing staff) आंदोलन के मूड में आ गया है। नर्सिंग कर्मचारियों ने सरकार को हड़ताल की चेतावनी दी है। साथ ही मांग पूरी नहीं होने पर 24 जून से काम करने की बात भी कही है।

यह भी पढ़ें…गुना : महिला की करंट लगने से मौत, पति और बेटा भी झुलसे

नर्सिंग स्टाफ ने 10 जून से आंदोलन करने की बात की है। साथ ही उनका कहना है कि अगर उनकी मांगों को नहीं माना गया तो सभी नर्सिंग कर्मचारी 24 जून से सेवा देना बंद कर देंगे। सभी नर्सिंग स्टाफ 8 मांगों को लेकर आंदोलन करने जा रहे हैं। बता दें कि सैकड़ों की संख्या में प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में काम कर रहे हैं नर्सिंग स्टाफ अगर हड़ताल करते हैं तो स्वास्थ्य सुविधाओं पर इसका बड़ा असर देखने को मिल सकता है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur