Aha Tamatar Bade Mazedar : ‘अहा टमाटर बड़े मज़ेदार..वाह टमाटर बड़े मज़ेदार‘…आ गई न चेहरे पर मुस्कान।और दिमाग़ में गूंजने लगा ये बालगीत। पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर ‘अहा टमाटर बड़े मज़ेदार’ नर्सरी राइम की धूम मची हुई है। इसपर इतनी रील्स बनी है कि गिनना मुश्किल। बच्चे ही नहीं..बड़े भी और कई सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबर भी रील बना चुके हैं। तो आख़िर क्यों और कैसे बच्चों की ये कविता इतनी लोकप्रिय हो गई।
सोशल मीडिया पर कब कौन सा कंटेंट वायरल हो जाए..कहा नहीं जा सकता। बात करें इस कविता की तो पिछले कुछ समय में ये इतनी ज्यादा लोकप्रिय हो गई है कि अब बच्चों के साथ बड़ों को भी ज़बानी याद हो चुकी है। और इसकी लत कुछ ऐसी कि अगर एक बार सुन लिया तो फिर जानें कितनी देर दिमाग़ में यही धुन बजती रहेगी।
अहा टमाटर बड़े मज़ेदार : इस बाल कविता ने सोशल मीडिया पर किया ट्रेंड सेट, बच्चों के साथ बड़ों ने भी खूब बनाई रील्स
ये कविता एक टमाटर के बारे में हैं..जिसमें बड़े मज़े-मज़े में बताया गया है कि टमाटर इतने गुणकारी होते हैं कि अगर चूहा इसे खा ले तो वो बिल्ली को मार गिरा सकता है। और जो चींटी खा ले तो हाथी को मार गिरा सकती है। कविता में आगे कहा गया है कि ‘एक दिन इसको पतलू ने खाया..मोटू के भी मार भगाया।’ इस तरह के उदाहरणों से कविता में बच्चों को बताने की कोशिश की गई है कि टमाटर खाने से कितनी शक्ति मिलती है। ज़्यादातर इस तरह की नर्सरी राइम्स, बाल कविताओं या बाल गीतों का उद्देश्य सरल भाषा में बच्चों को ज्ञानवर्धक जानकारी देना होता है। यही इस कविता का उद्देश्य भी है कि इसके ज़रिए बच्चों को टमाटर खाने के फायदे समझाए जा सकें।
क्यों हुई ये बाल कविता सोशल मीडिया पर इतनी पॉपुलर ?
अब टमाटर खाने से जो भी फायदे हों..लेकिन टमाटर गाने का ट्रेंड तो चल ही निकला है। ‘अहा टमाटर बड़े मज़ेदार’ बाल कविता को आप यूट्यूब, स्पॉटिफाई, जिओ सावन, गाना सहित कई अलग अलग प्लेटफॉर्म पर देख सुन सकते हैं। लेकिन इसका ओरिजनल वर्जन ‘Wow Kidz’ नाम के यूट्यूब अकाउंट से अपलोड किया गया है। Arnav Chaphekar नाम के शख्स बच्चों की कविताओं में म्यूज़िक और कुछ नई बीट्स डालकर उसे नए तरीके से रिलीज़ करते हैं। ऐसा ही कुछ उन्होंने ‘अहा टमाटर’ के साथ भी किया और फिर क्या था..देखते ही देखते ये बाल कविता सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
इंस्टाग्राम, फ़ेसबुक, यूट्यूब जैसी जगहों पर इसकी रील्स बनाई जाने लगी और फिर तो इस बालगीत के कई और वर्जन भी आ गए। इसी के साथ एक अच्छी बात ये भी हुई कि बच्चों को समझ में आया कि हिंदी की बाल कविताएं भी इतनी पॉपुलर हो सकती है। इन दिनों आमतौर पर बच्चों को अंग्रेज़ी राइम्स ज्यादा लुभाती है..ऐसे में ‘अहा टमाटर’ ने एक बार फिर हिंदी बाल कविता को ट्रेंड में ला दिया है। वैसे तो सोशल मीडिया पर कब क्या और क्यों वायरल हो जाए..इसका कोई रूल नहीं हैं। लेकिन ‘अहा टमाटर बड़े मज़ेदार’ कविता की लोकप्रियता का श्रेय इसकी सरलता, इसमें छिपे हास्य के साथ इसकी प्यारे से संगीत को भी जाता है। ये छोटी सी प्यारी सी कविता है..जिसकी धुन बहुत कैची है और दो मिनट में ही इसके लिरिक्स याद हो जाते हैं। बच्चों को ये कविता अपनी सरलता के कारण भी भा रही है। वहीं बड़ों को इस कविता में अपने बचपन की झलक दिख रही है, शायद ये भी इसके पॉपुलर होने की एक वजह है। बहरहाल, ‘अहा टमाटर’ कविता लगातार अपनी लोकप्रियता के कीर्तिमान बना रही है और सोशल मीडिया पर अब भी पूरी तरह छाई हुई है।
View this post on Instagram