भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress Leader Rahul Gandhi) ट्विटर पर पूछे गए सवाल को लेकर खुद घिर गए हैं| एक तरफ सोशल मीडिया पर लोगों उन्हें ट्रोल करते हुए जवाब दे रहे हैं| वही मध्य प्रदेश (Madhyapradesh) में वरिष्ठ पत्रकार ने राहुल गांधी के खिलाफ पुलिस में शिकायती आवेदन दिया है और कार्रवाई की मांग की है|
दरअसल, राहुल गांधी ने बुधवार सुबह ट्वीट कर पूछा था कि आखिर कई तानाशाहों का नाम अंग्रेजी के एक ‘M’ अक्षर से ही शुरू क्यों होता हैं। इस ट्वीट के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर राहुल गांधी को घेरना शुरू कर दिया| लोगों ने राहुल से पूछा कि ‘एम’ नाम के सभी तानाशाह तो, मोहनदास करमचंद गांधी, मोती लाल नेहरू और मनमनोहन सिंह कौन हैं| वहीं ‘म’ शब्द से शुरू होने वाले नाम वाले लोगों के अपमान के आरोप लगने लगे| इस बीच शाजापुर के वरिष्ठ पत्रकार मनोज पुरोहित ने थाना लालघाटी पर जाकर सांसद राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है| उनका कहना है कि मेरा नाम भी ‘M’ से शुरू होता है, राहुल गांधी की टिप्पणी से उनकी भावनाएं आहत हुई हैं, राहुल गांधी का ट्वीट पढ़कर लोग उनके नाम का उपहास उड़ा रहे हैं|
राहुल गांधी के इस ट्वीट पर मचा बवाल
राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा कि आखिर ज्यादातर तानाशाहों के नाम अंग्रेजी के एक ‘M’ (हिंदी में ‘म’) अक्षर से ही शुरू क्यों होता हैं। इस सवाल के साथ ही उन्होंने मार्कोस, मुसोलिनी, मिलोसेविच, मुबारक, मोबुतु, मुशर्रफ और माइकॉम्बेरो आदि तानाशाहों के नाम भी गिनाए थे| उनके इसी ट्वीट पर अब बवाल शुरू हो गया है|
Why do so many dictators have names that begin with M ?
Marcos
Mussolini
Milošević
Mubarak
Mobutu
Musharraf
Micombero— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 3, 2021