धारा 370 हटने के बाद ग्वालियर में एयरफोर्स और सेना अलर्ट मोड पर, छुट्टियां निरस्त

Avatar
Published on -
article-370-Air-Force-and-Army-alert-in-gwalior-Vacation-canceled-of-employees-

 ग्वालियर। कश्मीर में धारा 370 समाप्त करने के बाद हालात को देखते हुए ग्वालियर में वायुसेना और सेना को अलर्ट कर दिया गया है। जानकर सूत्रों के मुताबिक महाराजपुरा स्थित वायुसेना स्टेशन पर तैनात सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के अवकाश निरस्त कर दिए गए हैं। वायुसेना स्टेशन पर तैनात मिराज स्क्वाड्रन को हर समय उड़ान के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं। 

इसके साथ ही ग्वालियर के मुरार में स्थित सेना मुख्यालय के अधिकारी मथुरा और दिल्ली से संपर्क बनाये हुए हैं। वायुसेना के अधिकारी इलाहाबाद और दिल्ली से सतत संपर्क में हैं। इसके अलावा महाराजपुरा हवाई अड्डे से नियमित उड़ान करने वाली एयर लाइन्स कम्पनियों को भी निर्देशित किया गया है कि आवश्यकता पड़ने पर उड़ाने रद्द की जा सकती हैं इस सम्भावना के लिए वे तैयार रहें। इसके उधर BSF टेकनपुर और नयागांव स्थित CRPF ट्रेनिंग सेंटर के आसपास गश्त बढ़ाने के निर्देश भी दिए गए हैं। इन सबके बीच शहर के वायुसेना और सेना,CRPF और BSF के आसपास के क्षेत्र के लिए पुलिस की निगरानी बढ़ा दी गई है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News