भोपाल। लोकसभा चुनाव की तारीखों के एलान के साथ ही दावेदारों ने टिकट के लिए ताल ठोकना शुरू कर दिया है| विधानसभा चुनाव में टिकट के लिए अपनी पार्टी को उलझन में डालने वाले पूर्व सीएम बाबूलाल गौर एक बार फिर मैदान में आ गए हैं| पूर्व सीएम बाबूलाल गौर ने लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर ने कहा कि वे लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए तैयार है। और इस बार भोपाल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा है कि मेने 10 बार विधानसभा देख ली अब दिल्ली देखने की इच्छा है| उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही कहा था ‘गौर एक बार और’ इसलिए उन्हें उम्मीद है पार्टी टिकट देगी|
पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर ने भोपाल संसदीय सीट से टिकट की मांग की है। गौर को उम्रदराज (89) होने के कारण पार्टी ने टिकट नहीं दिया था। 2016 में उन्हें कैबिनेट से भी इसी कारण बाहर कर दिया गया था। लेकिन विधानसभा चुनाव से पहले गौर ने पार्टी पर दवाब बनाकर गोविंदपुरा विधानसभा सीट से बहू कृष्णा गौर को टिकट दिला दिया था| अब गौर लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं| गौर ने कहा कि मैं भोपाल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ूंगा। पार्टी ने 75 साल का क्राइटेरिया खत्म कर समझदारी की है। गौर ने कहा प्रधानमंत्री ने कहा था एक बार और बाबू लाल गौर और अब 75 वर्ष की सीमा भी समाप्त कर दी गई है|
दिग्विजय के ऑफर पर रामलाल ने ले ली थी क्लास
कांग्रेस के ऑफर पर गौर ने कहा दिग्विजय सिंह खुद प्रस्ताव लेकर आये थे, मैने उन्हें कहा था कि विचार करेंगे लेकिन संगठन महामंत्री रामलाल ने मेरी क्लास लेली थी| रामलाल ने क्लास लेली थी कहा ऐसे कैसे जा सकते हैं| उन्होंने कहा खुद के लिए टिकट चाहिए किसी और के लिए नही चाहिए| 0 बार विधान सभा देखी अब दिल्ली देखने की इच्छा है| मुझे पूरा भरोसा है, पार्टी मुझे मौका देगी। पार्टी का जो भी फैसला हो हमे मान्य होगा। लेकिन उम्मीद है कि टिकिट मुझे मिलेगा।