भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। आजकल online shopping का जमाना है। त्योहार आते ही ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स तरह तरह के ऑफर्स और सेल निकालती हैं, जहां उपभोक्ताओं के लिए कई लुभावने प्रस्ताव होते हैं। लेकिन इन्हीं सब के बीच कई बार ग्राहकों से ऑनलाइन ठगी (online fraud) भी कर ली जाती है। इस देखते हुए मध्यप्रदेश सरकार ने नागरिकों को सावधान किया है कि वो ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान सावधान रहें, और फिर भी किसी तरह की ठगी का शिकार होते हैं तो सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर (helpline number) भी जारी किया गया है।
स्व सहायता समूह की महिलाओं की अनूठी पहल, कचरे से बनाया कंगन
“ऑनलाइन शॉपिंग का है ज़माना, विश्वसनीय ई-कॉमर्स वेबसाइट ही अपनाना” मध्यप्रदेश के गृह विभाग ने नागरिपकों को ये सलाह दी है। त्योहारों के सीजन में ऑनलाइन शॉपिंग में काफी तेज़ी आ जाती है और इसी दौरान किसी भी तरह की धोखाधड़ी से बचने के लिए गृह विभाग ने ये अलर्ट जारी किया है। इसी के साथ हेल्पलाइन नंबर- 155260 जारी किया गया है। अगर आप किसी तरह के फ्रॉड का शिकार हों तो तुरंत इसपर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज कराएं।
इससे पहले भी विभाग ने लोगों को सायबर अपराध और बड़ी कंपनियों के नाम से हो रही ठगी से सावधान रहने की चेतावनी दी थी। गृह विभाग ने सलाह दी है कि दोस्ती करने के नाम पर आपके साथ धोखा हो सकता है, इसीलिए किसी अनजान के कहने पर वीडियो कॉल पर अपने फोटो या वीडियो शेयर न करें। इसी के साथ सायरर बैंकिक के धोखे से भी खुद को बचाकर रखें और किसी के भी साथ अपना ओटीपी, बैंक डिटेल्स या किसी भी अन्य तरह की गोपनीय जानकारियां साझा न करें। वहीं बड़ी कंपनियों के नाम से रोज़गार के झूठे प्रलोभन, डीलरशिप के फर्जी ऑफर से भी सतर्क रहें। विभाग ने कहा है कि संदेह की स्थिति में जॉब के रजिस्ट्रेशन, सिक्योरिटी एवं प्रशिक्षण के एवज में ऑनलाइन पैसों का भुगतान न करें और फिर भी अगर आपके साथ किसी तरह की धोखाधड़ी होती है तो हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत करें।
ऑनलाइन शॉपिंग का है ज़माना
विश्वसनीय ई-कॉमर्स वेबसाइट ही अपनाना– हेल्पलाइन नंबर- 155260@drnarottammisra@mpcyberpolice#JansamparkMP pic.twitter.com/blnxZjWsZ3
— Home Department, MP (@mohdept) October 23, 2021