चुनाव से पहले राजनीति के दो दिग्गजों के बीच क्रिकेट का दिलचस्प मुकाबला

Published on -
-Before-the-elections

भोपाल| देश में हो रहे लोकसभा के चुनाव को लेकर जनता को मनाने के हर प्रयास नेता और पार्टियां कर रही हैं| क्यूंकि जनता ही जनार्दन है| कुछ इसी तरह के प्रयोग सियासत के मंझे हुए खिलाड़ी करने जा रहे हैं| राजनीति के दो दिग्गज नेताओं के बीच क्रिकेट का मुकाबला होने जा रहा है, जो कि बेहद दिलचस्प होगा| गुना शिवपुरी संसदीय क्षेत्र से सांसद और प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया और क्रिकेटर से राजनेता बने नवजोत सिंह सिद्धू क्रिकेट के मैदान पर आमने सामने होंगे| 

दोनों एक ही पार्टी से हैं, लेकिन क्रिकेट के मैदान में एक दुसरे को हराने के लिए उतरेंगे| चुनावी समय में शिवपुरी के क्रिकेट स्टेडियम में ‘जश्‍न-ए-जनतंत्र’  नाम से एक क्रिकेट मैच खेला जाएगा, ये मैच कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच खेला जाएगा| इस मैच में एक टीम की कप्तानी ज्योतिरादित्य सिंधिया करेंगे तो दूसरी टीम के कप्तान सिद्धू होंगे| यह मैच टेनिस बॉल से खेला जाएगा और 6 -6 ओवर का होगा| इस मैच के बाद सिंधिया और सिद्धू एक साथ आमसभा भी करेंगे| बताया जाता है कि पहले यहां सिद्धू का रोडशो होना था| लेकिन इस बीच एक मांग उठी कि सिंधिया और सिद्धू को एक साथ क्रिकेट खेलते देखना चाहते हैं| जिसके बाद इस आयोजन को किया जा रहा है|  

इस आयोजन के सम्बन्ध में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्विट करके कहा कि ‘यह केवल एक चुनाव नहीं, विश्व के सबसे बड़े जनतंत्र का एक ऐतिहासिक जश्‍न है इस जश्‍न को शिवपुरी की जनता के समक्ष और नवजोत सिद्धू जी के साथ, क्रिकेट के माध्यम से मनाने के लिए मैं उत्साहित हूं , मेरे साथ इस जश्‍न-ए-जनतंत्र में ज़रूर शामिल हों. ओये गुरु ठोको ताली !’


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News