Bhopal News: कोरोना ने बढ़ाई टेंशन, भोपाल कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए यह निर्देश

भोपाल कलेक्टर

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। इंदौर (Indore0 के बाद मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में लगातार बढ़ते कोरोना (Corona) के आंकड़ों ने प्रशासन (Administration)की टेंशन बढ़ा दी है। 24 घंटे में 104 कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) के सामने आने के बाद भोपाल कलेक्टर (Bhopal Collector)  ने गंभीरता से कदम उठाया शुरु कर दिए है।भोपाल कलेक्टर ने भोपाल में मास्क लगाने का पालन कराने के लिए सख्ती बरतने के निर्देश सभी अधीनस्थ अधिकारियों और नगर निगम, भोपाल को दिए हैं।

Bhopal News : स्कूल फीस को लेकर भोपाल कलेक्टर ने जारी किए ये निर्देश

भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया (Bhopal Collector Avinash Lavania) ने दुकानदारों से सोशल डिस्टेंसिंग(Social Distancing) सुनिश्चित करने, मास्क (Mask) लगाने और अन्य सावधानियाँ बरतने की अपील की। उन्होंने कहा कि दुकानदार दुकानों और बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित करने को कहा है, जो दुकानदार बिना मास्क के दुकान पर बैठेंगे या बिना मास्क लगाए व्यक्तियों को सामान देंगे उन पर कार्यवाही की जाएगी। साथ ही सामान्य तौर पर रोको-टोको के लिए भी भोपाल भी जारी है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)