Bhopal School News: मध्यप्रदेश में कंपकपाती सर्दी के बीच छात्र-छात्राओं के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। ठंड की भीषणता को देखते हुए भोपाल जिला कलेक्टर ने जिले के सभी अशासकीय और शासकीय स्कूलों को नए निर्देश जारी किये हैं। कक्षा पहली से लेकर 8वीं तक के लिए अवकाश घोषित कर दिया गया। इससे पहले इंदौर कलेक्टर समेत अन्य जिलों द्वारा भी यह कदम उठाया जा चुका है। जिले के सभी स्कूलों में शुक्रवार 6 जनवरी से मंगलवार 10 जनवरी तक क्लासेस नहीं होंगे।
मध्यप्रदेश में कुछ दिनों से ठंड बढ़ रही है। तापमान में गिरावट और शीतलहर को देखते हुए कुछ दिन पहले ही भोपाल कलेक्टर अविनाश लावण्या ने सभी सरकारी और गैर-सरकारी विद्यालयों के समय और शिफ्ट में बदलाव कीये थे। आंगनवाड़ियों के समय में भी बदलाव किया गया था। लेकिन इन दिनों प्रदेश में ठंड के कारण लोगों की चिंता बढ़ गई है। अभिभावक भी अपने बच्चों इ सेहत को को लेकर परेशान हैं। जिसे मद्देनजर रखते हुए कुछ दिनों के लिए स्कूलों में अवकाश करने के निर्देश दिए गए हैं।