Suspended: भ्रष्टाचार पर बड़ा एक्शन, पंचायत सचिव और प्रभारी प्राचार्य तत्काल प्रभाव से निलंबित, 2 शिक्षकों पर गिरी गाज

MP NEWS

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP) में भ्रष्टाचार (corruption) अधिकारी कर्मचारियों पर कार्रवाई का सिलसिला जारी है। कई अधिकारियों को निलंबित (suspend) कर दिया गया है। इस बीच बड़ी कार्यवाही शिवपुरी जिले में की गई है। जहां सीएम (CM Shivraj) के आदेश की अवहेलना करने के साथ ही पंचायत सचिव द्वारा आहरण किए जाने के बाद जिला पंचायत सीईओ (jila Panchayat CEO) द्वारा जांच के बाद यह कार्रवाई की गई है।

दरअसल शिवपुरी में पंचायत सचिव रामकृष्ण धाकड़ द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आदेश की अवहेलना करते हुए लाखों रुपए की राशि का हरण किया गया था इस मामले में ग्राम पंचायत चक्र के ग्राम प्रधान की शिकायत पर जिला पंचायत सीईओ उमराव सिंह मरावी ने पंचायत सचिव को तत्काल प्रभाव से निलंबित (suspend)  कर दिया है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi