MP के किसानों के लिए बड़ी खबर, अटक सकता है धान का भुगतान, जल्द करें ये काम

cg farmers

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के किसानों (MP Farmers) के लिए काम की खबर है। शासन के निर्देशों के अनुसार इस बार समर्थन मूल्य पर खरीदी गई धान का भुगतान किसान के उन्हीं बैंक खाते में जमा होगा, जो उनके आधार नंबर से लिंक (bank account link with aadhar card) होगा। जिन किसानों का बैंक खाता उनके आधार नंबर से लिंक नहीं होगा, उनके खाते में धान का भुगतान जमा नहीं होगा, ऐसे में किसान धान खरीदी के पंजीयन के समय दिये गये बैंक खाते को अपने आधार नंबर से शीघ्र लिंक करा लें, अन्यथा राशि का भुगतान नहीं किया जाएगा।

1 दिसंबर से फरवरी तक कैंसिल रहेंगी ये ट्रेनें, जानें कौन-कौन सा रहेगा रुट, ये है लिस्ट

दरअसल, किसानों को उनकी उपज का वाजिब दाम दिलाने एवं उन्हें दलालो व बिचौलियों के शोषण से बचाने के लिए प्रदेश शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के व्यापक इंतजाम किये जा रहे है।वही समर्थन मूल्य (MSP) पर धान खरीदी के लिए पंजीकृत किसानों द्वारा दिये गये मोबाईल नंबर एवं आधार नंबर में दर्ज मोबाईल नंबर भिन्न होने के कारण ऐसे किसानों का सत्यापन नहीं हो पा रहा है। अत: ऐसे किसानों से कहा गया है कि उनके द्वारा धान पंजीयन के लिए दिये गये मोबाईल नंबर को नजदीक के आधार पंजीयन केन्द्र पर जाकर आधार नंबर में दर्ज करायें।आधार नंबर से लिंक बैंक खाते में ही धान का भुगतान किया जाएगा।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)