नई दिल्ली। अयोध्या विवाद में सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले देश भर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अलर्ट किया गया है| इस बीच बड़ी खबर आ रही है कि सुप्रीम कोर्ट शनिवार को अयोध्या मामले पर अपना फैसला सुनाएगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पांच जजों की बेंच शनिवार को फैसला सुनाएगी| इससे पहले शुक्रवार को दिन में ही सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव और डीजीपी को बुलाकर कानून व्यवस्था पर बात की थी।
देश भर की निगाहें सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर होगी| लम्बे समय से इसका इन्तजार किया जा रहा है| वहीं अयोध्या फैसले के मद्देनजर देशभर में सुरक्षाव्यवस्था चाकचौबंद कर दी गई है। देशभर में पुलिस और प्रशासन को अलर्ट कर दिया गया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को सतर्क रहने की हिदायत दी है| अयोध्या का मामला काफी संवेदनशील है इसलिए फैसले की घड़ी नजदीक आने के साथ ही दोनों ही धर्मों के धर्मगुरुओं ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।