कोरोना केसों पर सरकार की बड़ी तैयारी, राज्य शासन ने कलेक्टर्स और CMHO को जारी किए संशोधित दिशा-निर्देश

mp corona update today

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश में कोरोना केसों (MP Corona cases) में भारी बढ़ोतरी देखी जा रही है। तीसरी लहर (Third Wave) के बीच बढ़ते केसों पर आए दिन केंद्र सरकार की तरफ से नए गाइडलाइन (New Guideline) जारी किए जा रहे हैं। वहीं राज्यों को इस गाइडलाइन (Guideline) के पालन के निर्देश दिए जा रहे हैं। इसी बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से प्राप्त गाइडलाइन के मुताबिक मध्यप्रदेश में कोरोना (MP Corona) संक्रमितों को डिस्चार्ज करने के संबंध में संशोधित दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इस मामले में राज्य शासन ने सभी कलेक्टरों और सीएमएचओ को निर्देश दिए हैं।

प्रशासन की तरफ से जारी दिशा-निर्देश के मुताबिक स्वास्थ्य आयुक्त डॉ सुदाम खेड़ा ने कहा कि संशोधित डिस्चार्ज नीति कोरोना के संशोधित प्रबंधन, प्रोटोकॉल, होम आइसोलेशन गाइडलाइन और करुणा स्ट्रैटेजी के अनुपालन की नई तैयारी की गई है। वहीं यह तय किया गया है कि मध्यम लक्षण दिखने वाले कोरोना संक्रमित हो को डेडीकेटेड कोरोना हेल्थ सेंटर भर्ती किया जाएगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi