देश की सबसे बड़ी आईटी रेड के बारे में जानिये

रायपुर (raipur) के साथ छत्तीसगढ़ (chhatisgarh) के अन्य कुछ जिलों में इनकम टैक्स (income tax) की कार्रवाई चौथे दिन भी जारी रही। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के अलग-अलग शहरों में केंद्रीय आयकर टीम की छापामारी कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है और इसे देश की सबसे बड़ी इनकम टैक्स रेड (biggest income tax raid) माना जा रहा है। इस दौरान इनकम टैक्स टीम ने 100 करोड़ नगदी (100 crore cash) के साथ कई करोड़ विदेशी मुद्रा (foreign currency) , हीरे जवाहरात (jewellery) और बेनामी भी बरामद की है।

ये कार्रवाई 27 फरवरी को शुरू हुई थी जिसमें कई कारोबारी (businessmen), राजनेता (politician), आईएएस (ias) अधिकारी और कुछ और हाई प्रोफाइल लोगों के घर, दफ्तर व संस्थानो पर छापा मारा गया। इस लिस्ट में अभी 30 से अधिक नाम और हैं और इसकी भनक लगते ही कई व्यापारी फरार हो गए हैं। अब तक आयकर विभाग (income tax) की टीम 47 जगहों पर छापा मार चुकी है। इस टीम में आयकर विभाग के 105 से अधिक अधिकारी, 200 से अधिर सीआआरपीए जवान व सीबीआई के अधिकारी भी शामिल हैं।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News