बीजेपी के तीन पूर्व मंत्री कर रहे खरीद-फरोख्त की कोशिश: दिग्विजय सिंह

BJP-former-minister-doing-horse-trading-

भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने विधायकों की खरीद फरोख्त को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि बीजेपी के तीन पूर्व मंत्री विधायकों की खरीद-फरोख्त करने की कोशिश कर रहे हैं। वह कांग्रेस की सरकार गिराना चाहते हैं। उन्होंने यह भी कहा है कि बीजेपी को विपक्ष की भूमिका पच नहीं रही है इसलिए वह हॉर्स ट्रेडिंग करके सत्ता में वापस आना चाहती है।

उन्होंने कहा कि बीजेपी के तीन पूर्व मंत्रियों ने कांग्रेस विधायकों को 10 करोड़ तक की पेशकश की। उन्होंने कहा कि जबसे कांग्रेस ने सरकार बनाने का दावा किया है उसी दिन से ये खबरे मिल रही हैं कि बीजेपी सरकार गिराने की कोशिश कर रही है। इसलिए कांग्रेस नेता पूरी तरह सतर्क हैं और उनपर नजर रखे हुए हैं।  उल्लेखनीय है कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने यह आरोप लगाया है कि कलमनाथ सरकार के पास बहुमत नहीं है। दिग्विजय ने इस आरोप के जवाब में कहा, ‘ऐसा कहकर शिवराज सिंह ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को कटघरे में खड़ा कर दिया है क्योंकि उन्होंने ही बहुमत के आधार पर कमलनाथ को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई थी।’ 


About Author
Avatar

Mp Breaking News