टिकट वितरण में बीजेपी लागू कर सकती है ये रणनीति, दस सांसदों के टिकट पर खतरा!

BJP-may-apply-rss-recommendation-for-ticket-distribution

भोपाल। मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी में लगातार मंथन चल रहा है। यही नहीं संघ भी पूरी तरह से बीजेपी नेताओं को लोकसभा चुनाव में तैयारियों के लिए मार्गदर्शन कर रहा है। हाल ही में संघ ने ऐसे संकेत दिए हैं जिससे कई वर्तमान सांसदों के टिकट पर खतरा मंडरा रहा है। वहीं, अगर संघ की सिफारिश को बीजेपी ने अमल में लिया तो दस से अधिक सांसदों का टिकट कटना तय हो जाएगा। 

दरअसल, लोकसभा चुनाव में इस बार बीजेपी पूरे जोरशोर से मैदान में उतरी है। विधानसभा चुनाव हारने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल टूटा था लेकिन एक बार फिर केंद्रीय नेतृत्व ने नई रणनीति तैयार कर कार्यकर्ताओं से कहा है कि पूरे जोश से जनता के बीच जाएं और केंद्र सरकार की नीतियों और योजनाओं के बारे में बताएं। वहीं, संघ बीते कई दिनों से प्रदेश में युवाओं को आगे करने की सिफारिश कर रहा है। यही नहीं संघ ने कई सांसदों का रिपोर्ट कार्ड भी पार्टी नेताओं को भेजा है। हाल ही में संघ ने कहा है कि पार्टी के बुजुर्ग नेता युवाओं के लिए रास्ता छोड़ें जिससे आगामी चुनाव में युवाओं की फौज खड़ी हो सके। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News