दीपिका को BJP विधायक की नसीहत, अमिताभ बच्चन से कुछ सीखो

Published on -

भोपाल| जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में हिंसा के शिकार हुए छात्रों से मिलने जाने पर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है|  दीपिका के अपनी फिल्म ‘छपाक’ की रिलीज से पहले छात्रों को समर्थन देने पहुँचने पर कुछ उनका सपोर्ट कर रहे हैं तो कुछ उनका विरोध जाता रहे हैं| इस बीच भोपाल की हुजूर विधानसभा से बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने दीपिका पादुकोण को नसीहत देते हुए कहा हिंदुस्तान को जलाने वालों के साथ आप खड़े होंगे तो ये देश तुमको स्वीकार नहीं करेगा, अमिताभ बच्चन से कुछ सीखो| 

मीडिया से चर्चा करते हुए बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि दीपिका हो या जावेद अख्तर हो, इनको ये समझ लेना चाहिए कि हिंदुस्तान को जलाने वालों के साथ आप खड़े होंगे तो ये देश तुमको स्वीकार नहीं करेगा|  ये देश आपको इसलिए स्वीकार करता है क्योंकि आप एक्टिंग करते हैं, लेकिन जब वही एक्टिंग आप देशद्रोहियों के साथ मिलकर करते हैं तो हिंदुस्तान देशभक्तों को तो पसंद करता है लेकिन देश के गद्दारों को पसंद नहीं करता| 

अमिताभ बच्चन से कुछ सीखो 

विधायक शर्मा ने नसीहत देते हुए कहा इस देश में अगर एक्टर बनना है तो अमिताभ बच्चन से कुछ सीखो| उन्होंने कहा उन्होंने कभी भी मातृभूमि के खिलाफ एक टिप्पणी नहीं की और शताब्दी के सबसे पावरफुल एक्टर के रूप में उन्हें आज पूरा विश्व पहचानता है| बीजेपी नेता ने कहा एक फिल्म अगर चल गई तो इसके आधार में देश को उपदेश ना झाड़ें, ध्यान रखें जो आग लगाएंगे वो जलाने वाले कहलायेंगे, जो आग बुझाएंगे वो शान्ति के दूत कहलायेंगे| उन्होंने कहा  महात्मा गांधी के देश को जावेद अख्तर और दीपिका पादुकोण को समझना चाहिए, हिंदुस्तान ऐसे किसी एक्टर की बदतमीजी को पसंद नहीं करेगा|


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News