BJP की आक्रोश रैली आज, कैलाश दिखाएंगे ताकत, ट्रैक्टर के साथ सड़कों पर उतरेंगे किसान

Published on -
bjp-to-launch-kisan-awakour-rally-on-today-indore

इंदौर/भोपाल।

एमपी में बिजली-पानी को लेकर मचे घमासान के बीच बीजेपी एक बार फिर प्रदेश की कमलनाथ सरकार का घेराव करने जा रही है। आज बीजेपी इंदौर में किसान ट्रैक्टर रैली का आयोजन करने जा रही है,  जिसका नेतृत्व भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय करेंगे।इस रैली में इंदौर ग्रामीण के किसान ट्रैक्टर लेकर पहुंचेगें और कलेक्टर को ज्ञापन सौपेंगे।राज्यपाल के नाम ज्ञापन देकर सरकार को भंग करने की मांग भी की जाएगी।कहा जा रहा है कि इस रैली में करीब पांच सौ ट्रैक्टर और दो हजार किसान शामिल होंगे।लोकसभा चुनाव के बाद यह बीजेपी की बड़ी रै��ी होगी जिसमें वह अपना शक्ति प्रदर्शन करेगी। आगामी चुनाव को देखते हुए यह रैली बेहद अहम मानी जा रही है।

खास बात ये है कि इस  रैली का नेतृत्व भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय करेंगे।  इस रैली को विजयवर्गीय के शक्ति प्रदर्शन के तौर पर भी देखा जा रहा है, क्योंकि लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में मिली जीत के बाद विजयवर्गीय पहली बार इंदौर आने के साथ ही किसी बड़े कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं। लिहाजा रैली में किसानों की रैली के साथ ही उनके स्वागत की भी जोरदार तैयारियां की जाएगी। रैली के स्वागत के लिए 200 से ज्यादा मंच बनाए गए हैं।इसमें पश्चिम बंगाल में बीजेपी को 18 सीटें दिलाने वाले कैलाश विजयवर्गीय का स्वागत किया जाएगा।वही इसके लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। रैली सुबह 11 बजे राजमोहल्ला स्थित शहीद भगत सिंह प्रतिमा से शुरू होकर शहीद हेमू कालानी चौराहे पर पहुंचेगी। इसमें करीब तीन घंटे लगेंगे। इससे पहले पिछले साल भी कैलाश विजयवर्गीय ने राहुल गांधी की मंदसौर सभा के जवाब में ट्रैक्टर रैली निकाली थी, जिससे पूरे शहर में जाम लग गया था और इस बार भी कमोबेश यही हालात बनने वाले हैं।

दरअसल, विधानसभा में जिस कर्जमाफी को आधार बनाकर कांग्रेस सत्ता में आई थी अब वही कमलनाथ सरकार के लिए गले की फांस बनता जा रहा है। विधानसभा के बाद से ही बीजेपी लगातार इसे मुद्दा बनाकर जनता के बीच भुनाने में जुटी हुई है। हाल ही में लोकसभा चुनाव में भी कर्जमाफी को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस का जमकर घेराव किया था। अब चुंकी आने वाले महिनों में नगरीय निकाय चुनाव होने वाले है, ऐसे में बीजेपी ने फिर से कांग्रेस को आड़े हाथों लेना शुरु कर दिया है और अब किसान आक्रोश ट्रैक्टर रैली निकालने जा रही है।

नेताओं को ट्रैक्टर लाने का दिया लक्ष्य

विधानसभावार रैली मार्ग की पूरी व्यवस्था की जिम्मेदारी बांटी गई है। तमाम विधानसभाओं से 500-500 ट्रैक्टर लाने का लक्ष्य नेताओं को दिया गया है। पूरे रैली मार्ग में कार्यकर्ताओं और किसानों के लिए स्वागत से लेकर खाने-पीने तक के इंतजाम भी किए जा रहे हैं। विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस ने मंदसौर गोलीकांड को भुनाते हुए विरोध प्रदर्शन किया था, तब विजयवर्गीय ने तत्कालीन भाजपा सरकार के समर्थन में शहर में ऐसी ही ट्रैक्टर रैली निकाली थी।

बीजेपी का आरोप-छह महिने में अबतक कर्जा माफ नही हुआ

बीजेपी का आरोप है कि राहुल ने 7 नवंबर 2017 में मंदसौर में कहा था कि किसानों के साथ कांग्रेस सरकार न्याय करेगी और उसके बाद प्रदेश के दौरे पर राहुल गांधी आए थे तो उन्होंने वचन दिया था कि किसानों का कर्ज 10 दिनों में माफ कर दिया जाएगा, कर्ज माफ नहीं हुआ तो मुख्यमंत्री को बदल देंगे।   कांग्रेस की सरकार बने 6 महीने का वक्त हो चुका है, लेकिन किसानों का कर्जमाफ नहीं हुआ है। मध्यप्रदेश के किसानों पर 48 हजार करोड़ का कर्जा है, जबकि सरकार ने अंतरिम बजट में केवल 1300 करोड़ का ही प्रावधान किया है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है, कितने किसानों का कर्जा माफ हुआ होगा। 

सरकार से किसान खुश, भाजपा फैला रही है झूठ : कांग्रेस 

भाजपा के प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा है कि प्रदेश की कमलनाथ सरकार की कर्जमाफी से किसान खुश हैं। भाजपा झूठ फैला रही है। लोक निर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट, उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी और मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने कहा कि भाजपा ने जो आरोप लगाए हैं, वे सब झूठ हैं। किसान खुश हैं, इसलिए भाजपा को किसानों के मुद्दे पर शहर के व्यस्ततम मार्ग पर ट्रैक्टर रैली निकालना पड़ रही है। प्रदेश में अब तक 21 लाख किसानों का कर्ज माफ किया जा चुका है। 


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News