भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। सीबीएसई बोर्ड 2021 (CBSE Board Exam 2021) के 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों (Student) का आज मंगलवार को इंतजार खत्म होने वाला है।केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक (Union Minister of Education, Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank) शैक्षिक सत्र 2020 -21 के लिए आज 2 फरवरी को सीबीएसई 10वीं और 12वीं परीक्षा की डेटशीट (CBSE Date Sheet 2021) जारी करेंगे । इसके बाद छात्र बोर्ड परीक्षाओं का टाइम-टेबल (Exam Timetable) सीबीएसई (CBSE) की ऑफिशियल वेबसाइट से चेक कर सकेंगें।
यह भी पढ़े… MP Board : 10वीं-12वीं परीक्षा के लिए तैयार प्रश्न पत्र के ब्लूप्रिंट ने बढ़ाई छात्रों की परेशानी
दरअसल, इस साल सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 4 मई 2021 से शुरू होंगी, जो 10 जून 2021 तक चलेंगी।इसके लिए आज 2 फरवरी को टाइम टेबल जारी किया जाएगा।इसके बाद छात्र जान सकेंगे कि कौन सा पेपर कब होगा। 1 मार्च से प्रैक्टिकल एग्जाम होंगे। 15 जुलाई 2021 तक सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं (CBSE Board Examinations) के नतीजे जारी किये जाएंगे।
सीबीएसई बोर्ड कि दसवीं और बारहवीं कक्षा की परीक्षाएं गृह मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Home Affairs and Health) के दिशा-निर्देशों के अनुसार आयोजित की जाएंगी। CBSE बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी होने के बाद छात्र ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in से डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं, इसमें एग्जाम की गाइडलाइन्स भी जारी की जाएगी।
10वीं में छात्रों को नहीं किया जाएगा फेल
स्किल इंडिया (Skill India) को ध्यान में रखते हुए सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) के लिए ने नए नियम बनाए हैं, जिसके तहत छात्रों को अब 10वीं की परीक्षा (CBSE Board Exams 2021) में फेल नहीं किया जाएगा।अक्सर देखा जाता है कि कई छात्र मैथ (Math) या साइंस (Science) विषयों में फेल हो जाते हैं लेकिन अगर वे कंप्युटर या किसी दूसरी स्किल में अच्छे हैं तो सिर्फ एक या दो विषय में अच्छे अंक नहीं होने की स्थिति में उन्हें फेल (Fail) नहीं किया जाएगा।
CBSE Class 10, 12 Exam Date Sheet 2021: छात्र ऐसे करें डाउनलोड
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जाएं।
- डेटशीट के लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद कक्षा 10 और 12 में से अपनी क्लास का चयन करें।
- अब इसे पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड करें या सेव करके प्रिंट आउट ले सकते हैं।