रीति पाठक को अपनों से मिल रही चुनौती, पूर्व जिला अध्यक्ष का इस्तीफा

challenging-election-this-time-for-riti-pathak-ex-district-presdent-resign-of-bjp--

भोपाल।  सीधी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा ने विरोध के बाद भी रीति पाठक को रिपीट किया है| जिसको लेकर विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है| विधायकों की नाराजगी के बाद अब सीधी के पूर्व जिलाध्यक्ष लालचंद्र गुप्ता ने अपने समर्थकों के साथ इस्तीफा दे दिया है। इससे पहले सिंगरौली भाजपा के अध्यक्ष समेत अन्य नेता इस्तीफा दे चुके हैं, लेकिन भाजपा उन्हें मनाने का दावा कर रही है। 

सीधी भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष लालचंद गुप्ता ने  प्रदेश अध्यक्ष को पत्र भेजकर अपने सभी पदीय दायित्वों से जहां त्यागपत्र दिया है, वहीं प्राथमिक सदस्यता से भी त्यागपत्र सौंप दिया है। इस्तीफा देने के बाद गुप्ता ने आरोप लगाए कि भाजपा की स्थापना से वे सदस्य रहे हैं। पूरा जीवन पार्टी को समर्पित कर दिया है। अब भाजपा कार्यकर्ताओं का शोषण करती है, पहले कार्यकर्ता आधारित पार्टी हुआ करती थी। कार्यकर्ताओं की उपेक्षाएं करना आम बात हो गई है । इस कारण मैंने अपने सभी पदीय दायित्वों से त्यागपत्र देने के साथ-साथ पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी त्यागपत्र दे दिया है। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News