नई दिल्ली| दिल्ली में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर कमलनाथ ने पीएम नरेंद्र मोदी को बधाई दी| यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी| मोदी कैबिनेट के शपथ समारोह में सीएम कमलनाथ शामिल नहीं हुए थे| उन्होंने कहा था कि चुनाव के बाद वो प्रदेश के विकास के कामों में काफी व्यस्त हैं इसलिए कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाएंगे। इसके बाद कमलनाथ ने गुरूवार को पीएम मोदी से मुलाकात कर उन्हें बधाई दी|
बता दें कि कमलनाथ तीन दिन के दौरे पर दिल्ली पहुंचे हैं। वह बुधवार को मध्यप्रदेश से रवाना हुए थे। लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद यह नाथ की पहली दिल्ली यात्रा है| बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर मनरेगा व भावांतर सहित अन्य योजनाओं में अटके भुगतानों को जल्द दिलाने की मांग कर सकते हैं| वहीं किसानों और प्रदेश के विकास के लिए केंद्र और राज्य के बीच बेहतर समन्वय बनाने के लिहाज से भी यह मुलाक़ात काफी अहम् मानी जा रही है| इससे पहले कमलनाथ ने फरवरी में मोदी से मुलाक़ात कर कृषि एवं खनिज से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की थी और राज्य को मिलने वाली राशि को जारी करने की मांग की थी| इस बार भी सीएम कमलनाथ ने कुछ इसी तरह की मांग पीएम के सामने रखी होगी इस बात की संभावना है|
दिल्ली दौरे पर मुख्यमंत्री कमलनाथ कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी से चर्चा करेंगे| कमलनाथ अपने साथ चुनावी हार की पूरी रिपोर्ट लेकर गए हैं। सूत्रों का कहना है कि वे हार के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा के साथ मध्यप्रदेश कांग्रेस के नए अध्यक्ष के चयन को लेकर भी विचार-विमर्श कर सकते हैं, संगठन में बदलाव के साथ ही मंत्रिमंडल विस्तार पर भी चर्चा हो सकती है| कमलनाथ राहुल गांधी से पहले पार्टी महासचिव वेणुगोपाल से चर्चा करेंगे। वे 7 जून को वापस भोपाल आएंगे।