सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर मुख्यमंत्री कमलनाथ का बड़ा बयान

भोपाल।

प्रदेश की सरकार और राजनीति में हलचल मचाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश सरकार को विधानसभा में शाम 5:00 बजे तक शक्ति परीक्षण करने का आदेश दिया है। जिसके बाद से प्रदेश में दोनों दलों की बैठक शुरू हो गई है। इस बीच कमलनाथ कार्यालय ने ट्वीट करते हुए कहा है की सुप्रीम कोर्ट के आदेश एवं इसके हर पहलू का अध्ययन करेंगे।

गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद कमलनाथ सरकार ने सीएम हाउस में अपने विधायक दल की बैठक बुलाई है। उस बैठक में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर मंथन किया जाएगा। जारी विधायक दल की बैठक के बीच office of kamalnath ने ट्वीट कर बताया है कि वह सुप्रीम कोर्ट के आदेश एवं हर पहलू का अध्ययन करेंगे। पहलुओं पर अध्ययन करने के बाद sc के आदेश पर विधि विशेषज्ञ से चर्चा कर उनसे सलाह ली जाएगी। इसके बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा।

गौरतलब हो कि राज्यपाल के फैसले को चुनौती देने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने भी कमलनाथ सरकार का साथ नहीं दिया है। सुप्रीम कोर्ट का आदेश है कि कमलनाथ सरकार कर विधानसभा में बहुमत परीक्षण करें। इसी बीच बीजेपी ने भी अपने विधायक दल की बैठक बुलाई है।

 

सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर मुख्यमंत्री कमलनाथ का बड़ा बयान


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News