मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की बड़ी घोषणा- इन्हें मिलेगी अनुकंपा नियुक्ति

सीएम शिवराज सिंह चौहान

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान  (Shivraj Singh Chauhan) ने बड़ी घोषणा की है।शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया है कि मुख्यमंत्री कोविड 19 अनुकंपा नियुक्ति योजना (CM Covid 19 Compassionate Appointment Scheme) के अंतर्गत समस्त नियमित, स्थाईकर्मी, कार्यभारित, एवं आकस्मिकता निधि से वेतन, दैनिक वेतन भोगी, तदर्थ, संविदा, कलेक्टर रेट पर काम करने वालों के आश्रितों को उसी पद पर अनुकंपा नियुक्ति दी जाएगी।

यह भी पढ़े… किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, महिंद्रा ट्रैक्टर खरीदने पर मिलेगा 1 लाख का हेल्थ इंश्योरेंस

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमारे कर्मचारी राज्य शासन (MP Government) के अभिन्न अंग हैं। मुझे ये कहते हुए गर्व है कि #COVID19 महामारी के बीच अपनी जान जोखिम में डाल कर हमारे कर्मचारी अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा से कर रहे हैं। कुछ साथी हमें छोड़कर चले गए ऐसे साथियों के लिए हमने दो योजनाएं लाने का निर्णय लिया है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)