छात्रों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की बड़ी घोषणा

Pooja Khodani
Published on -
सीएम शिवराज सिंह

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। नेताजी सुभाष चंद्र बोस (Subhash Chandra Bose) के 125वें जन्मदिवस के मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) बड़ी घोषणा की है।मुख्यमंत्री ने कहा है कि पराक्रमपूर्ण तथा उत्कृष्ट कार्य के लिए मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के 5 विद्यार्थियों (Student) को प्रति वर्ष नेताजी सुभाष चन्द्र बोस पराक्रम पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

यह भी पढ़े… MP College: कॉलेजों को मिली जिम्मेदारी, उच्च शिक्षा विभाग को सौंपना होगा रिपोर्ट

दरअसल, आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शासकीय सुभाष उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोपाल (Excellent Higher Secondary School Bhopal) स्थित नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे थे। इस मौके पर शिवराज ने कहा कि तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा का उद्घोष कर प्रत्येक देशवासी के हृदय में स्वतंत्रता की अखण्ड अग्नि प्रज्ज्वलित कर देने वाले मां भारती के वीर सपूत #SubhashChandraBose की जयंती पर सुभाष चंद्र बोस तिराहे पर उनकी प्रतिमा के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित किया।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)