कांग्रेस विधायक के आरआई पति का रुपए बांटते वीडियो वायरल

Published on -
chitrangi-Congress-MLA's--husband's-video-viral-in-singrauli-

सिंगरौली| मध्य प्रदेश के सियासी रण में हर कोई बाजी मारना चाहता है, चाहे इसके लिए कुछ भी करना पड़े| प्रदेश में चुनाव प्रचार थम चुका है, लेकिन मतदाताओं को हर हाल में अपने तरफ करने के लिए नेता और उनकी टीमें हर हथकंडे अपना रहे हैं| ताजा मामला सिंगरौली से सामने आया है| जहां  कांग्रेश प्रत्याशी के पति का रुपए बांटते हुए वीडियो वायरल हुआ है|  

दरअसल, जिले के चितरंगी विधासभा से कांग्रेश प्रत्याशी सरस्वती सिंह के पति शिवनंदन सिंह का एक वीडियो वायरल हुआ है| यह वीडियो उस समय का है जब चितरंगी राजस्व निरीक्षक चुनाव प्रचार के दौरान गए थे | वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि के एक मैदान में खड़े होकर कार्यकर्ताओं को पैसे बांट रहें हैं। वह कई बार नोट की गड्डी निकालते हैं और समर्थकों को पैसे देते है।

बता दें कि शिवनंदन सिंह राजस्व निरीक्षक के पद पर पदस्थ है और मेडिकल लीव लेकर पत्नी का चुनाव प्रचार कर रहे हैं| उनकी पत्नी इस सीट से वर्तमान विधायक भी है| वहीं वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा ने इसकी शिकायत की है| जिसके बाद विधायक पति, राजस्व निरीक्षक को रीवा अटैच कर विभागीय जांच प्रारंभ कर दी है | चुनाव से पहले जिला कलेक्टर ने उन्हें देवसर एसडीएम कार्यालय में अटैच किया था लेकिन उन्होंने मेडिकल छुट्टी लेकर प्रचार की कमान संभाल ली है।

 


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News