भोपाल। मुख्य मंत्री कमलनाथ ने बुधवार को बल्लभ भवन की नई एनेक्सी में मुख्य सचिव, अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रमुख सचिव और विभाग अध्यक्ष की बैठक करते हुए कई महत्वपूर्ण बातें कहीं। कमलनाथ ने कहा कि अब मुख्यमंत्री कार्यालय से सरकार नहीं चलेगी बल्कि सरकार के विभिन्न विभागों के बीच समन्वय करके ही सामूहिक निर्णय लिए जाएंगे जो जनहित के होंगे।
कमलनाथ ने यह भी साफ किया कि अधिकारियों कर्मचारियों और मंत्रीयो तक को सुस्ती और लापरवाही का जीरो टोलरेंस लाना होगा या नहीं अब सुस्ती और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कमलनाथ ने यह भी साफ कहा कि अब किसी भी काम में या तो काम होगा या नहीं होगा, यही दो बातें चलेंगी काम को टालमटोल करने की प्रवृत्ति बर्दाश्त नहीं की जाएगी कमलनाथ की इस बैठक के बाद अधिकारियों में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है और उनका मानना है कि कमलनाथ जो कह रहे हैं यदि उस पर सरकार खरी उतरी तो निश्चित रूप से मध्य प्रदेश के प्रशासनिक हलकों में एक नया परिवर्तन देखने को मिलेगा।