भोपाल/झाबुआ| प्रदेश में कर्जमाफी को लेकर विपक्ष द्वारा उठाये जा रहे सवालों के बीच मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एलान करते हुए कहा है कि किसानों का कर्जा माफ़ होगा, कर्जमाफी का मतलब सिर्फ प्रमाण पत्र ही नहीं, अगले महीने तक बैंक से नो ड्यूज भी मिल जाएगा। सीएम कमलनाथ झाबुआ में एक कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे| इस दौरान उन्होंने कहा मैं घोषणा नहीं करता, जनता के सपने को साकार करने में विश्वास रखता हूँ, जनता ने 15 साल सिर्फ घोषणाएं सुनी हैं और इसका परिणाम भी देखा| हमारा संकल्प है, वचन है हम जनता को निराश नहीं होने देंगे, आपके सपने को साकार करेंगे|
सोमवार को मुख्यमंत्री कमलनाथ झाबुआ दौरे पर हैं, जहां वे स्थानीय पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में आयोजित किसान ऋण माफ़ी योजना व मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए| कार्यक्रम में आये लोगों को सम्बोधित करते हुए सीएम कमलनाथ ने कहा रानी दुर्गावती के वलिदान दिवस पर मैं उन्हें नमन करता हूँ, रानी दुर्गावती वलिदान और देशभक्ति की प्रतीक थी | उन्होंने कहा मैं भी आदिवासी क्षेत्र से आता हूँ, मुझे ख़ुशी हुई 700 जोड़ो की शादी हुई, सभी नवविवाहित जोड़ों को योजना के तहत 51 हजार रुपए दिए जाएंगे | उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा प्रदेश में 15 साल बीजेपी की सरकार रही क्या किया, अब कांग्रेस की सरकार आई है, छह महीने और बीजेपी के 15 साल सामने है| जो सरकार इतने साल रही फिर भी आज अपनी लोगों को अपनी मांगे सामने रखनी पड़ रही है|
सीएम कमलनाथ बोले मैं घोषणा नहीं करता, आपके सपनो को पूरा करने में विश्वास रखता हूँ| आज नौजवानों को रोजगार मिले यह हमारे लिए चुनौती है, प्रदेश का निर्माण युवा ही करेंगे, इनकी दुनिया कुछ और है..उनकी एक सोच है, उनका भविष्य सुरक्षित करना ही सबसे बड़ी चुनौती है, मध्य प्रदेश के विकास का नक्शा हमें बनाना पड़ेगा, किसानों के साथ कैसे न्याय हो यह चुनौती है, नई क्रांति कैसे आये इसका भी हम नक्शा बना रहे हैं|
उन्होंने कहा महीने भर में झाबुआ के हर किसान का कर्जा माफ़ होगा, कर्जमाफ होने का मतलब सिर्फ प्रमाण पत्र नहीं बैंक का नो ड्यूज भी मिलेगा| हम कृषि क्षेत्र और युवाओं के लिए नई क्रांति लाने का प्लान तैयार कर रहे हैं| कांग्रेस की सरकार को अभी छह माह हुए हैं और हमने अपनी नियत और नीति का परिचय दिया है, हम आपके विश्वास पर खरा उतरेंगे, जिस उम्मीदों के साथ कांग्रेस के सरकार आपने बनाई है, उन उम्मीदों को पूरा करेंगे|