सीएम के विदेश से लौटते ही डीजीपी की हो सकती है ‘छुट्टी’

Cm-kamalnath-may-remove-DGP-rishi-kumar-shukla

भोपाल। मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार के एक महीने पूरा हेने के साथ ही प्रदेश में कानून व्यवस्था लचर नजर आ रही है। लगातार बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या और हमलों से सरकार की छवि प्रभावित हुई है। सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री कमलनाथ डीजीपी ऋषि कुमार शुक्ला की कार्यशैली से खुश नहीं हैं। कयास लगाए जा रहे हैं विदेश दौरे से लौटने के बाद कमलनाथ डीजीपी को हटा सकते हैं। आईपीएस तबादलों को लेकर भी सीएम और डीजीपी की राय अलग अलग रही है। मुख्यमंत्री 27 जनवरी को प्रदेश लौटेंगे। 

प्रदेश में कानून व्यवस्था पर हाल ही में राष्ट्रीय स्तर पर सवाल खड़े हुए हैं। विपक्षी पार्टी बीजेपी लगातार सरकार पर बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या और हमलों के बाद दबाव बना रही है। हाल ही में बीजेपी ने प्रदेश भर में मुख्यमंत्री का पुतला दहन भी किया था। ऐसे हालातों को देखते हुए सूत्रों के मुताबिक सरकार नए डीजीपी को लाने का विचार कर सकती है। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News