बेरोजगारों युवाओं को सौगात, युवा स्वाभिमान योजना का सीएम ने किया शुभारंभ

cm-kamalnath-starts-yuva-swabhiman-yojana-in-madhya-pradesh

भोपाल। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश के युवाओं को बड़ी सौगात दी है। मुख्यमंत्री ने युवा स्वाभिमान योजना का शुभारंभ किया। इस योजना से 21 से 30 साल तक बेरोज़गार या सालाना 2 लाख से कम आय वाले युवाओं को योजना का लाभ मिलेगा। इस योजना के तहत शहरी युवाओं को ना सिर्फ 100 दिन के रोज़गार की गारंटी बल्कि इसमें ट्रेनिंग भी दी जाएगी। इस मौके पर सीएम ने कहा कि मैं प्रदेशवासियों को धन्यवाद देना चाहता हूं कि आपने हमारी सरकार बनाई। हमने बहुत की कम समय में युवाओं के लिए यह नई योजना शुरू की है और आगे भी हम आपकी सभी अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे। युवाओं को नारे नहीं चाहिए,उन्हें रोजगार चाहिए। रोजगार के लिए हमें निवेश लाना होगा। निवेश से नौकरियां आएगी। हमने उसके लिए भी नई नीति बनाई है।

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि मध्यप्रदेश में विकास का नया नक्शा बनाया जाएगा। कृषि क्षेत्र का विकास करना और उसमे सुधार सबसे बड़ी चुनौती हैं। हमने कृषि क्षेत्र को मजबूत करने का संकल्प लिया है। एमपी में कृषि व्यवस्था चौपट है, किसान उत्पादन तो कर लेता है लेकिन उसे बाज़ार में सही क़ीमत नहीं मिलती, दूसरी सबसे बड़ी चुनौती मध्य प्रदेश में बेरोजगारी की है। आज का नौजवान कोई ठेका नहीं चाहता, कोई कमीशन नहीं चाहता, आज का नौजवान नौकरी चाहता है।किसान की क्रय शक्ति बढ़ेगी तो उससे अर्थव्यवस्था मजबूत होगी।मैंने जो वचन दिया था उसे पूरा करूँगा, लगभग 57 दिनों में मैंने कई वचन निभाए। इसी के साथ कांग्रेस ने विधान सभा चुनाव में युवाओं से किया अपना एक और वादा पूरा कर दिया। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News