MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

जब CM Shivraj ने 78 साल की लीलावती को लगाया गले, भावुक हुईं महिला

Written by:Shruty Kushwaha
Published:
Last Updated:
जब CM Shivraj ने 78 साल की लीलावती को लगाया गले, भावुक हुईं महिला

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने कहा है कि वैक्सीनेशन के लिए घर-घर ढूंढो अभियान चलाया जाएगा। जिन व्यक्तियों ने वैक्सीनेशन नहीं करवाया है उन्हें खोजने, वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करने और उनका वैक्सीनेशन कराने की जिम्मेदारी हम सभी की है। वैक्सीनेशन जिंदगी का डोज है। यह कोरोना संक्रमण से बचने का कवच है। इसलिए हम सब वैक्सीनेशन करवायें और अपने-अपने क्षेत्र के लोगों को भी वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करें। वैक्सीनेशन महाअभियान (Vaccination MahaAbhiyan) के दूसरे चरण में सीएम अलग अलग स्थानों पर वैक्सीनेशन सेंटर में गए…इस दौरान जबलपुर में एक अनूठा दृश्य देखने को मिला।

MP School: शिवराज सरकार की नई व्यवस्था, हजारों बच्चों को मिलेगा लाभ

बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जबलपुर पहुंचे। यहां कोरोना कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से सीएम जैसे ही बाहर निकले, वहां महिलाओं का एक समूह उनसे मिलने आ पहुंचा। दमोह नाका चंडालभाटा की महिलाओं के शिष्ट मंडल ने मुख्यमंत्री से भेंटकर उन्हें अपने आवास एवं भू-खण्ड के पट्टे संबंधी समस्या की जानकारी दी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने महिलाओं की बात को बड़े ध्यान से सुना और 78 वर्षीय वृद्ध महिला लीलावती चौधरी को गले लगाकर कहा कि आपकी समस्या का हरसंभव निराकरण किया जाएगा। उन्होंने महिलाओं की समस्या निराकरण के लिए जिला कलेक्टर को निर्देश भी दिये। उनकी संवेदनशीलता और सहजता देख लीलावती सहित अन्य उपस्थित महिलाएं भावुक हो गईं और उन्होने ताली बजाकर अपनी खुशी जाहिर की।

वैक्सीनेशन महााअभियान को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह गतिविधि प्रदेश के प्रत्येक ग्राम और वार्ड में सुनिश्चित की जाए। सभी जन-प्रतिनिधि, क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य, प्रशासन का अमला, स्वयंसेवी संस्थाएँ, धार्मिक, सामाजिक, राजनैतिक, शासकीय-अशासकीय संगठन और जागरूक नागरिक अपनी इस जिम्मेदारी को पूरी गंभीरता से निभाएं। राजधानी भोपाल में सीएम शिवराज  ने जवाहर चौक स्थित जैन मंदिर पहुँचकर प्रदेश व्यापी टीकाकरण महाअभियान-2 का शुभारंभ किया। यहां चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री प्रभुराम चौधरी, भोपाल जिले के प्रभारी नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह, पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता भी मौजूद थे। यहां ख्यमंत्री को विश्वास सांरग तथा भूपेंद्र सिंह ने “आई एम फुली वैक्सीनेटेड” का बैच भी लगाया। मुख्यमंत्री ने सभी को टीकाकरण महाअभियान को सफल बनाने का संकल्प दिलाया।

सीएम शिवराज ने कहा कि कोरोना बहुरूपिया बीमारी है, यह कब बढ़ जाए यह निश्चित नहीं है, अत: लगातार सतर्कता जरूरी है। अमेरिका और ब्रिटेन जैसे देशों में केस बढ़ रहे हैं। देश में केरल की भी यही स्थिति है। हम पुन: कोरोना के कष्ट को झेल नहीं सकते हैं। अत: बचाव आवश्यक है। वैज्ञानिक और डॉक्टरों का मत यही है कि टीकाकरण और कोरोना अनुकूल व्यवहार से ही कोरोना से बचाव संभव है।  उन्होने कहा कि कोरोना पर नियंत्रण होने के कारण धीरे-धीर लोग निश्चिंत होने लगे हैं, जो उचित नहीं है। कोरोना से बचाव के लिए हमें हमारा कर्त्तव्य करना है। पहला डोज लगवाने के बाद दूसरा डोज नहीं लगवाया तो डोज बेकार हो जाएगा। इसलिए लोगों में जागरूकता के लिए ही टीकाकरण महाअभियान का दूसरा चरण आरंभ किया गया है। हमारा लक्ष्य है कि सितम्बर 21 तक प्रदेश के सभी पात्र व्यक्तियों को वैक्सीन का पहला डोज लग जाए और दिसम्बर 21 तक सभी पात्र लोगों को वैक्सीन का दूसरा डोज भी लगे।