पीएम मोदी के जन्मदिन पर बड़े ऐलान, सीएम शिवराज बोले- तीसरी लहर का संकट टला नहीं

सीएम शिवराज सिंह

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस (PM Narendra Modi Happy Birthday) के मौके पर आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि तीसरी लहर का संकट अभी समाप्त नहीं हुआ है। इसलिए मेरी अपील है कि प्रधानमंत्री जीवन का डोज नि:शुल्क दे रहे हैं उसे जरूर लगवाएं। हमें प्रसन्नता है कि MP में अब तक 76 प्रतिशत से ज्यादा लोगों को प्रथम डोज लगाया जा चुका है ।मध्यप्रदेश ने #COVID19 टीकाकरण के मामले में नए आयाम स्थापित किये हैं। बहुत जल्द हम 100% पात्र नागरिकों को प्रथम डोज़ देने का लक्ष्य प्राप्त करने जा रहे हैं। आज प्रधानमंत्री जी के जन्मदिवस पर #MPVaccinationMahaAbhiyan3 प्रारम्भ हो रहा है।

MP के बीजेपी सांसद की तबीयत अचानक बिगड़ी, भोपाल के अस्पताल में भर्ती

जिन नागरिकों ने वैक्सीन न लगवाई हो, वे तुरंत वैक्सीन लगवाएँ। जिन्होंने पहला डोज़ ले लिया हो, वे दूसरा डोज़ आवश्यक रूप से लें और अन्य नागरिकों को प्रेरित करें।आप सभी का योगदान न सिर्फ समाज को सुरक्षा प्रदान करेगा, बल्कि मध्यप्रदेश के लिए एक बेहतर कल का निर्माण भी करेगा। #COVID19 पर अंतिम चोट करने का समय आ गया है। मैं हर क्षेत्र के प्रबुद्धजनों, जनप्रतिनिधियों, समस्त राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों, स्वयंसेवी संस्थाओं और पूज्य धर्मगुरुओं से अनुरोध करता हूँ कि अधिक से अधिक जनता को टीका लगवाने के लिए प्रेरित करें

Continue Reading

About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)